(25 फरवरी पर विशेष)

देश-दुनिया के इतिहास में 25 फरवरी की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की याद दिलाती है। 27 अगस्त 1908 को जन्मे इस क्रिकेटर ने 2001 में 25 फरवरी को आखिरी सांस ली थी। सर डॉन ब्रैडमैन क्रिकेट इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड बना गए हैं, जो आज तक उनके नाम है। उसे आज तक दुनिया का कोई बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है।वो तारीख थी- दो नवंबर 1931। ब्लैकलीथ इलेवन और लीथगो इलेवन के बीच फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच हो रहा था। ब्लैकलीथ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ओपनिंग की सर डॉन ब्रैडमैन और ऑस्कर वेंडेल बिल ने। क्रीज पर मौजूद डॉन ब्रैडमैन ने पहली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया। उसके बाद उन्होंने महज तीन ओवर में ही शतक जड़ दिया। यह वो वक्त था, जब एक ओवर में आठ बॉल फेंकी जाती थीं।

ब्रैडमैन ने पहले ओवर में 33 रन, दूसरे ओवर में 40 और तीसरे ओवर में 27 रन बनाए। इन तीन ओवर में उन्होंने 10 छक्के और नौ चौके लगाए जबकि उस दौरान वेंडेल बिल सिर्फ दो रन ही बना सके थे। उस मैच में डॉन ब्रैडमैन ने कुल 256 रन बनाए। इस पारी में ब्रैडमैन ने कुल 14 छक्के और 29 चौके लगाए। वेंडेल बिल 68 रन बनाकर आउट हुए थे। मैच के बाद डॉन ब्रैडमैन ने कहा था कि ये पारी सोची-समझी नहीं थी। सबकुछ अचानक हुआ। इसे देखकर हर कोई हैरान हुआ, यहां तक कि मैं भी।

जब क्रिकेट के भगवान ने ग्वालियर में रचा था इतिहास

उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 234 फर्स्ट क्लास और 52 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने अपने करियर में 146 शत और 82 हाफ सेंचुरी लगाईं। 52 टेस्ट मैच की 80 पारियों में उन्होंने 6,996 और 234 फर्स्ट क्लास मैच की 338 पारियों में 28,067 रन बनाए। उनके नाम 38 विकेट भी हैं। सर डॉन ब्रैडमैन ने अपना पहला टेस्ट मैच दिसंबर 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला। उस मैच में ब्रैडमैन ने पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में एक रन बनाए। ब्रैडमैन ने आखिरी मैच अगस्त 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला। उस मैच में ब्रैडमैन शून्य पर आउट हो गए। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया एक पारी से जीत गया था। टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन का एवरेज 99.94 का रहा। वह भी आज तक एक रिकॉर्ड ही है। उनका नाम पूरी दुनिया में बड़े अदब के साथ लिया जाता है।(एएमएपी)