आपका अखबार ब्यूरो ।
दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से चलेगा जब भारत में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन देश में कोरोना के खिलाफ जमीनी जंग की शुरुआत मंगलवार से हो गई। भारत से वैश्विक महामारी के खात्मे के लिए सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने आज आक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप की डिलीवरी कर दी। सीरम इंस्टीट्यूट के उत्पादन केंद्र पुणे से तड़के सुबह कोविशील्ड वैक्सीन को तीन ट्रकों में भरकर जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ पुणे एयरपोर्ट पहुंचाया गया। इससे पहले पूजा भी की गई।
पुणे एयरपोर्ट से एयर इंडिया, स्पाइसजेट, गोएयर और इंडियो एयरलाइंस की 9 फ्लाइट्स से 478 बाक्सों में वैक्सीन के 56.5 लाख डोज 13 अलग-अलग शहरों में भेजे गए। ये शहर हैं- दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलॉन्ग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरू, लखनऊ और चंडीगढ़।
सबसे पहले दिल्ली पहुंची वैक्सीन
स्पाइसजेट की फ्लाइट से सबसे पहले यह वैक्सीन दिल्ली पहुंची। स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया कि सुबह स्पाइसजेट की पुणे-दिल्ली फ्लाइट से आई कोविशील्ड की पहली खेप में 34 पेटियां हैं, जिसका वजन 1088 किलोग्राम है। दिल्ली में 16 जनवरी से 89 वैक्सीनेशन बूथ से कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। इनमें 40 सरकारी और 49 निजी अस्पताल को चिन्हित किया गया है।
वैक्सीन पहुंचने से बढ़ा हौसला
उत्तर प्रदेश भेजी गई कोविशील्ड वैक्सीन की साठ हजार डोज शाम को लखनऊ पहुंची। वैक्सीन को लखनऊ एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ऐशबाग लाया गया जहां वैक्सीन रखने के लिए आइस लाइन रेफ्रीजरेटर (आइएलआर) हैं। करीब 10 लाख रुपये की लागत से बनाए गए इस स्टोरेज सेंटर में वैक्सीन की कोल्ड चेन मेनटेन रखने में सहायता मिलेगी।
The Indian diaspora has distinguished itself globally. During my conversations with world leaders, they have been appreciative of the Indian community in their respective nations, especially the doctors, nurses and paramedics. pic.twitter.com/1SgOj6LJvE
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2021
अहमदाबाद में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खेप में 2.76 लाख डोज आई हैं, जिन्हें अहमदाबाद, गांधीनगर और भावनगर जोन में दिया जाएगा। गुजरात सरकार के परिवार कल्याण विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डा. पटेल ने अहमदाबाद में बताया कि 16 जनवरी से राज्य के 287 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाने का काम शुरू होगा।
तमिलनाडु में आज सुबह करीब कोरोना वैक्सीन की 5.56 लाख डोज पहुंचीं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि हमें कोवैक्सीन के 20000 डोज का भी इंतजार है।
छह करोड़ से अधिक डोज का आर्डर
केंद्र सरकार सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एसआईआई) और भारत बायोटेक को कोरोना वैक्सीन की छह करोड़ से अधिक डोज के लिए आर्डर दे चुकी है।
Hope Reached Chandigarh. #CoronaVaccine #Covishield received by health dept officials. @vpsbadnore @manu__parida pic.twitter.com/77GZVK2UBI
— Taruni Gandhi (@TaruniGandhi) January 12, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात कर वैक्सीनेशन से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली थी। मोदी ने कहा था कि पिछले तीन-चार हफ्तों से लगभग 50 देशों में कोरोना के खात्मे के लिए टीकाकरण चल रहा है और अब तक केवल ढाई करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं। वहीं भारत का लक्ष्य अगले कुछ महीनों में 30 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाना है। सरकार सबसे पहले 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगवाएगी।
कोविशील्ड और कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी, मोदी ने कहा भारतीयों के लिए गर्व का दिन