अगले महीने सितंबर में कई त्‍योहार मनाए जाएंगेा जन्माष्टमी, लद्दाख फेस्टिवल, गणेश चतुर्थी के अलावा तीज त्‍योहार खास रहेंगेा इन त्‍योहारों से जुड़े कुछ खास स्‍थान हैं जहां पहुंचकर इन त्‍योहारों का आनंद दोगुना कर सकते हैं। यदि सितंबर में कहीं घूमने का प्‍लान कर रहे हैं तो उन जगहों का प्लान कर सकते हैं, जहां इन त्योहारों को धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इन जगहों पर पहुंचकर घूमने के साथ ही इन त्योहारों की रौनक देखकर खास आनंद भी उठा पाएंगे।

मथुरा- वृंदावन में रहती है कृष्ण जन्‍माष्‍टमी की धूम

हिंदुओं के आराध्य देव श्री कृष्ण का जन्मदिन है। जिसकी धूम पूरे देश में देखने को मिलती है। क्योंकि भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था, तो जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा, वृंदावन की रौनक ही अलग होती है। वैसे जन्माष्टमी का त्योहार बुधवार, वृहस्पतिवार को है। हफ्ते के बीच में पड़ रहा है ये त्योहार, तो एक साथ इतनी छुट्टियां मैनेज कर पाना पॉसिबल न हो, तो ऐसे में आप सिर्फ दो दिन की छुट्टी लेकर मथुरा, वृंदावन का प्लान बना सकते हैं। दिल्ली, हरियाणा और जयपुर रहने वालों के लिए ये जगह एकदम बेस्ट है।

 हिमाचल की घाटियों में लद्दाक मैराथन

लद्दाख मैराथन एक बहुत ही खास तरह की दौड़ होते ही जिसकी शुरुआत साल 2012 में हुई थी। हिमाचल की घाटियों के बीच इस दौड़ का आयोजन किया जाता है। यह बहुत ही अलग तरह की दौड़ होती है जिसमें पहाड़ों, घाटियों और नदियों का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, तो सितंबर में घूमने के लिए लद्दाख का भी प्लान कर सकते हैं। इसके अलावा 1-15 सितंबर तक यहां लद्दाख फेस्टिवल का भी मनाया जाएगा, जिसका आयोजन जम्मू एंड कश्मीर टूरिज्म डिपार्टमेंट करता है। फेस्टिवल्स में याक डांस, तीरंदाजी, रॉफ्टिंग, पोलो जैसी कई रोमांचक खेलों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा फेस्टिवल में आप यहां के स्थानीय जायकों का भी मजा ले सकते हैं।

महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का उत्‍साह

गणेश चतुर्थी भगावन गणेश का जन्मोत्सव है। भारत के कई जगहों पर इसे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में इसका अलग ही उत्साह होता है। गाने-बजाने के साथ गणेश चतुर्थी का उत्सव होता है। पूरे 10 दिनों तक इस उत्सव की धूम देखने को मिलती है।

अरूणाचल प्रदेश में जीरो म्यूजिक फेस्टिवल

अरुणाचल प्रदेश, भारत की एक बेहद खूबसूरत जगह है और यहां बसे जीरो वैली में होता है जीरो म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन। समुद्र तल से 5500 फीट की ऊंचाई पर बसी इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं हरे-भरे पहाड़ों और खुले मैदान।

उत्तर भारत में तीज फेस्टिवल

उत्तर भारत में 18 सितंबर को तीज का त्योहार मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, पंजाब और हरियाणा में भी तीज मनाई जाती है, तो आप इनमें से किसी भी जगह जाने का प्लान कर सकते हैं।(एएमएपी)