#WATCH | Troops of Trishakti Corps Indian Army with assistance from BRO completed the Bailey bridge over Teesta River at Chungthang, Sikkim. This has finally connected the flood-affected areas of North Sikkim with the mainland that was cut off since the night of 3rd October. The… pic.twitter.com/J9UKYQ5xDN
— ANI (@ANI) November 16, 2023
अचानक आई बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई और चुंगथांग में एकमात्र स्थायी पुल भी बह गया। बाढ़ से शहर का आधा हिस्सा कीचड़ और मलबा में डूब गया। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने आपदा के कुछ ही घंटों के भीतर तेजी से अपनी जनशक्ति और विशेष उपकरण जुटाए और चुंगथांग शहर से मलबा और गंदगी हटाने का कठिन कार्य शुरू किया।
दूसरी ओर, बीआरओ ने भारतीय सेना से मिलकर चुंगथांग पर पुल निर्माण का कार्य शुरू किया। बीआरओ और सेना के रात-दिन के प्रयास के बाद चुंगथनाग में बेली ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया है, जिससे मंगन और चुंगथांग के बीच महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी बहाल हो गई है।
Indian Army and BRO completes Chungthang Bailey Bridge in Sikkim, reconnecting flood affected areas
Read @ANI Story | https://t.co/wpZYXmFk0X#IndianArmy #BRO #Sikkim #ChungthangBaileyBridge #TeestaRiver pic.twitter.com/GcB2qN2YW2
— ANI Digital (@ani_digital) November 16, 2023
बीआरओ ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि पुल का आधिकारिक उद्घाटन 16 नवंबर को संपन्न किया गया। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री साम्डुप लेप्चा सहित बीआरओ और सेना के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। चुंगथांग के लिए यह नया बेली ब्रिज बहुत महत्व रखता है। इस बेली ब्रिज के निर्माण के बाद उत्तरी सिक्किम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य को और बल मिलेगी। इस उपलब्धि ने अब बीआरओ को लाचेन शहर से कनेक्टिविटी बहाल करने की एक और चुनौती लेने की हिम्मत मिली है। (एएमएपी)