मांझे की चपेट में आए वाहन चालक
वलसाड के खाटकीवाल में पतंग उड़ाने के दौरान 6 वर्षीय बालक छत से नीचे गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। पंचमहाल में पतंग के मांझे के कारण 7 वर्षीय बालक तरुण माछी का गला लहूलुहान हो गया। उसे शीघ्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वह अपने मामा के यहां से अपने घर लौट रहा था, जिस दौरान वह मांझे की चपेट में आ गया। वडोदरा में वाघोडिया रोड के पास परिवार चौराहे पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 20 वर्षीय अनिकेत की मौत हो गई। वह टू व्हीलर से जा रहा था, लेकिन गले में मांझा फंसने के कारण जान गंवानी पड़ी। इसी तरह राजकोट में छत से नीचे गिरने से युवक की मौत हो गई।
मकर संक्रांति के 45 दिन पहले से ही मांझे का कहर शुरू हो गया था। खेड़ा जिले के मातर में 25 नवंबर को बाइक चालक 27 वर्षीय युवक के गले में मांझा फंस गया, जिससे उसकी जान चली गई थी। 8 जनवरी को नडियाद में मांझे के कारण 25 वर्षीय युवती की जान चली गई थी। इसके अलावा 11 जनवरी को सूरत में एक युवती वराछा ब्रिज से जा रही थी, इसी दौरान मांझा गले में फंसने से उसकी मौत हो गई।(एएमएपी)