श्रीनगर डैम से 3000 हजार क्यूमेक पानी छोड़ा गया।

शांति विहार में नाला उफान पर है। इस नाले के सैलाब की चपेट में आए दो मकान और दो दुकानें ध्वस्त हो गईं। सपेरा बस्ती के कई मकानों को आंशिक क्षति हुई है। शांति विहार और नाले के दूसरी ओर सपेरा बस्ती में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में मूसलाधार बरसात होने की संभावना है। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए येलो और देहरादून सहित 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है। राज्य भर में 19 और 20 जुलाई को येलो अलर्ट, 21 को ऑरेंज और 22 जुलाई के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के ड्यूटी ऑफिसर व उप सचिव अखिलेश मिश्रा ने जारी पत्र में कहा है कि अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते श्रीनगर डैम से 3000 हजार क्यूमेक पानी छोड़ा गया है। इस संबंध में पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार के जिला अधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।(एएमएपी)



