A Japanese family captured this horrible moment 😢#Tsunami #地震 #緊急地震速報 #津波の映像 #避難 #最大震度7 #earthquake #japanearthquake #Japan pic.twitter.com/W5FcZqjgQo
— PTI London Official💯 (@1_PTIOfficial) January 1, 2024
सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के हवाले से सोमवार को बताया गया कि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है। एजेंसी के मुताबिक़ करीब पांच मीटर तक ऊंची सुनामी इशिकावा प्रान्त में नोटो तक पहुंच रही है। अमेरिकी एजेंसी के मुताबिक भूकंप केंद्र के 300 किमी के दायरे में जापान तट पर खतरनाक सुनामी की लहरें उठने की संभावना है।
एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार इशिकावा प्रान्त में वाजिमा शहर के तट पर एक मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठीं। होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि वह अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किसी भी अनियमितता की जांच कर रहा है।
Japan: Over 32,000 homes in Ishikawa prefecture face power outages after massive earthquake
Read @ANI Story | https://t.co/Zs2Uf5gpmV#earthquake #Japan #Ishikawa pic.twitter.com/VsNKiLPpvi
— ANI Digital (@ani_digital) January 1, 2024
जापान के इशिकावा प्रान्त में स्थानीय स्टेशन से जारी वीडियो में बड़े भूकंप के बीच बेहद शक्तिशाली झटके देखे जा सकते हैं।
कई बड़े राजनीति फैसलों का वर्ष रहा 2023, जानिए क्या हुई उथल-पुथल
रूस ने पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी के खतरे की घोषणा की है और निवासियों से जापान में बड़े भूकंप के बाद ऊंचे स्थानों पर चले जाने का आग्रह किया है। कंसाई इलेक्ट्रिक पावर के एक प्रवक्ता ने बताया कि उसके परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में फिलहाल कोई असामान्यता नहीं है लेकिन कंपनी स्थिति पर करीब से नजर रख रही है।(एएमएपी)