भारत-आस्ट्रेलिया ने क्वाड एजेंडे को विस्तार देने पर किया विचार-विमर्श
#WATCH | Australian Deputy Prime Minister & Defence Minister Richard Marles received by Defence Minister Rajnath Singh, in Delhi pic.twitter.com/zSQnR665jI
— ANI (@ANI) November 20, 2023
आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता में जयशंकर ने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि कनाडा में उग्रवाद और कट्टरतावादी गुटों को गतिविधि चलाने की छूट नहीं दी जाए। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया के भारत और कनाडा दोनों के साथ अच्छे सम्बंध हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री ने उनके पक्ष को ध्यान के साथ सुना होगा। मेहमान विदेश मंत्री ने कहा कि वे जयशंकर की बात को ध्यान से सुनती हैं। हालांकि कनाडा के सबंध में उन्होंने अपने देश के पुराने रवैये का हवाला दिया।
जयशंकर ने कहा कि क्वाड में हाल के वर्षों में बहुत प्रगति की है। विभिन्न क्षेत्रों में क्वाड सदस्य देश सहयोग कर रहे हैं। साथ ही सहयोग के नए क्षेत्रों की तलाश की जा रही है। बैठक में दोनों देशों ने उन मुद्दों पर चर्चा की, जिन्हें क्वाड एजेंडे में शामिल किया जाए।
EAM @DrSJaishankar says “Yesterday, Defence Minsiter @rajnathsingh and I held the 2nd India-Australia 2+2 Foreign and Defence Ministers dialuge along with Deputy PM Richard Marles and Foreign Minister Penny Wong. It was a very productive 2+2. There are many firsts in our… pic.twitter.com/p0uryadQHr
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) November 21, 2023
उन्होंने कहा कि अगले वर्ष के प्रारंभ में क्वाड शिखरवार्ता का आयोजन प्रस्तावित है। प्रशांत क्षेत्र में चीन की नौसेना को लेकर आस्ट्रेलिया की चिंता के बारे में पूछे जाने पर पेनी वोंग ने कहा कि चीन के साथ हम निरंतर संपर्क में हैं। जहां संभव है, वहां हम चीन के साथ सहयोग करेंगे और जहां राष्ट्रीय हितों का प्रश्न होगा, वहां अपनी असहमति व्यक्त करेंगे।
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा पन्नू का एक गुर्गा, कई जगहों पर लिखे थे खालिस्तानी नारे
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में भारत की नीति को दोहराते हुए कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में स्वतंत्र नौवहन का समर्थन करते हैं। साथ ही क्षेत्रीय अखंडता को ध्यान में रखते हुए संपर्क सुविधाओं के विस्तार और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। (एएमएपी)