क्रीमिया वापस लेने की कोशिश
क्रीमिया के चीफ ऑफ डिफेंस इंटेलिजेंस के मेजर जनरल कायरलो बुडानोव ने कहा कि यूक्रेन नवंबर के अंत तक खेरसन पर फिर से कब्जा करने का लक्ष्य बना रहा है। वहीं, हमारी कोशिश रहेगी कि क्रीमिया को भी रूस से वापस लिया जाए। गौरतलब है कि क्रीमिया भी पहले यूक्रेन का ही हिस्सा था, लेकिन 2014 में रूस ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था।
सितंबर में रूस को मिली है बड़ी हार
पिछले नौ महीने से चल रहे इस युद्ध में सितंबर की शुरुआत में पहली बार यूक्रेनी सेना के हाथों रूस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तीन लाख आरक्षित सैनिकों को आंशिक तैनाती की घोषणा करनी पड़ी थी। पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा था कि रूस अपनी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
यूक्रेन में बिजली गुल से अंधेरे में लाखों लोग
हाल ही में रूस ने मिसाइल और ड्रोन हमले से यूक्रेन के बिजलीघरों और ऊर्जा संयंत्रों को तहस-नहस कर दिया है। रिपोर्ट की मानें तो रूस ने यूक्रेन की 40 प्रतिशत से अधिक बिजली पैदा करने की क्षमता को खत्म कर दिया है, जिसके कारण पूरे देश में ब्लैकआउट हो गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के हवाई हमले के कारण देश के लगभग 40 लाख लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। (एएमएपी)