अमेरिका ने आतंकवाद को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। अमेरिका ने अलकायदा और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा करते हुए ओसामा मेहमूद, आतिफ याह्या गौरी, मोहम्मद मारूफ और कारी अमजद पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, ‘भारतीय उपमहाद्वीप में अल-क़ायदा (AQIS) और तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) समेत अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादी समूहों के खतरे का मुकाबला करने के लिए आतंकवाद विरोधी उपकरणों के अपने पूर्ण सेट का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

गुरुवार 1 दिसंबर को डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट ने कार्यकारी आदेश (ई.ओ.) 13224 के तहत नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) के रूप में चार एक्यूआईएस और टीटीपी नेताओं को उनके संबंधित समूहों में उनकी भूमिकाओं के लिए संशोधित किया।

दोनों आतंकवादी संगठनों के जिन लोगों को अमेरिका ने ग्लोबल टेररिस्ट की सूची में डाला हैं, वो हैं:-

  • ओसामा महमूद, एक्यूआईएस का सरगना है।
  • आतिफ याह्या गौरी, एक्यूआईएस का डिप्टी सरगना है।
  • मुहम्मद मारूफ AQIS की भर्ती शाखा के लिए जिम्मेदार है
  • कारी अमजद, टीटीपी। वो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अभियानों और उग्रवादियों की देख रेख करता है।

लेनदेन में शामिल होने पर भी रोक

इन कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप इन लोगों की संपत्ति और संपत्ति में हित यू।एस। अधिकार क्षेत्र में ब्लॉक है। साथ ही सभी यू।एस। व्यक्तियों को उनके साथ किसी भी लेनदेन में शामिल होने से प्रतिबंधित किया गया है। (एएमएपी)