उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सनातन धर्म संस्कृति को ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। वैष्णो देवी गुफा मंदिर में देवी देवताओं के साथ स्व.हीराबेन की प्रतिमा स्थापित कर भक्त दुर्गादास ने मिसाल कायम की है। स्वामी हरिचेतनानंद महाराज व श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री मोदी जैसा नायक देने वाली स्व. हीराबेन अत्यंत धर्म परायण और संस्कारों की प्रतिमूर्ति थीं। माता से मिले संस्कारों पर चलते हुए प्रधानमंत्री मोदी समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।
स्वामी ऋषिश्वरानंद, बाबा हठयोगी व महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शीघ्र ही भारत विश्व गुरु की पदवी पर आसीन होगा। भक्त दुर्गादास ने सभी संत महापुरुषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश को प्रधानमंत्री मोदी जैसा विकास पुरुष देने वाली स्व. हीराबेन एक आदर्श महिला थीं। सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश और समाज के विकास में योगदान करना चाहिए।
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की माता स्व. हीराबेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर और उनकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर भक्त दुर्गादास और संत समाज ने अच्छी पहल की है। कार्यक्रम का संचालन स्वामी रविदेव शास्त्री ने किया।
नए साल के बीच बढ़ी कोरोना की टेंशन, 24 घंटों में मिले 798 नए मरीज, 5 की मौत
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह, स्वामी ललितानंद गिरी, बाबा हठयोगी, स्वामी ऋषिश्वरानंद, स्वामी देवानंद सरस्वती, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी शिवानंद भारती, गौ गंगा सेवा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मल दास, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, महंत जसविंदर सिंह, स्वामी शिवम महंत, महंत प्रह्लाद दास सहित बड़ी संख्या में संत व श्रद्धालु मौजूद रहे।(एएमएपी)