उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को लेकर मंगलवार को सुखद खबर सामने आई है। इससे जुड़ी तस्वीर और वीडियो से पता चला कि यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक पूरी तरह सुरक्षित हैं। रेस्क्यू टीम ने उन तक पहुंचाए गए एंडोस्कोपी फ्लेक्सी कैमरे से सभी श्रमिकों से बातचीत की। साथ ही इसका वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं।
Relieved to hear that communication has been established with the workers trapped inside an under-construction Silkyara – Barkot tunnel in Uttarakhand’s #Uttarkashi. It is comforting to know that the rescue operations are underway and experts have reassured the safe return of 41… pic.twitter.com/b1CwB8f68g
— Santosh Lad Official (@SantoshSLadINC) November 21, 2023
बाहर स्क्रीन पर अब उनकी हर पल की होगी निगरानी
दरअसल, सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए 6 इंच की पाइपलाइन नई लाइफलाइन बन गई है। मजदूरों को इस पाइप से पहली बार गर्म खाना भेजा गया तो अब उनकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं। राहत की बात यह है कि सुरंग में मलबे के ढेर के पीछे मजदूर स्वस्थ दिख रहे हैं। ये सभी टनल में मलबा गिरने की वजह से 10 दिन से फंसे हैं। रेस्क्यू टीम ने नई पाइपलाइन के सहारे मलबे के पीछे एक कैमरा पहुंचा दिया है। बाहर स्क्रीन पर अब उनकी हर पल निगरानी की जा सकेगी। पहले वीडियो में दिख रहा है कि अंदर रोशनी का पर्याप्त इंतजाम है। सभी मजदूर कैमरे के सामने खड़े होकर वॉकी-टॉकी से बात कर रहे हैं। टीम के सभी सदस्य आसपास ही खड़े हैं और पूरी तरह फिट दिख रहे हैं।
रात को भेजी खिचड़ी, सुबह भी गर्म नाश्ता
10 दिन तक चना, मखाना आदि खाकर जिंदा रहे मजदूरों को सोमवार रात खिचड़ी भेजी गई। बोतलों में भरकर पाइप के सहारे उन तक खिचड़ी भेजी गई। सुबह भी उनके लिए गर्म नाश्ता तैयार किया गया। मजदूरों के पास मोबाइल, चार्जर जैसे उपयोगी सामान भी पहुंचाया गया है। टनल साइट पर एक बड़ी ड्रिलिंग मशीन भी पहुंच गई है, जिसकी मदद से टनल में ऊपर से ड्रिल किया जाएगा। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए एक साथ 5 ऐक्शन प्लान पर काम किया जा रहा है। मलबे में ऑगर मशीन के जरिए लोहे की पाइप डालने की कोशिश की जा रही है।
Mr. Arnold Dix is a global expert, supporting the evacuation of 41 men in #Uttarkashi. Its nice to see him acknowledging local customs before stepping into tunnel. Many others/officials often disrespectful of people, traditions & practices should pick a leaf or 2 fm Arnolds book! pic.twitter.com/x7QTGOjC4w
— Anoop Nautiyal (@Anoopnautiyal1) November 21, 2023
सभी को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा : मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। श्रमिकों और परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार युद्धस्तर पर रेस्क्यू कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बचाव कार्य में जुटी टीम ने सोमवार रात 6 इंच की पाइप से पका हुआ पौष्टिक खाना भेजने के बाद आज मंगलवार सुबह एक और बड़ी खुशखबरी दी है। बचाव दल ने सुरंग में फंसे मजदूरों तक एंडोस्कोपी कैमरा भेज कर उनकी बात परिजनों से कराई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरे मनोयोग से बचाव कार्य में जुटी है, जल्द सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन श्रमिकों के परिजन घटनास्थल तक नहीं पहुंचे हैं, उन तक भी श्रमिकों की कुशलता की सूचना भेजी जाए। इसके लिए वीडियो और तस्वीरें भेजी जाएंगी ताकि परिजनों का हौसला कायम रहे। (एएमएपी)