इसके साथ ही नए चेहरों जैसे – रेड्डी, देव, जॉर्ज, सिंह, जावेद, याज्ञनिक और मरकाम का सीईसी में शामिल होना एक बड़ी पदोन्नति माना जा रहा है। मधुसूदन मिस्त्री कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख थे, जिन्होंने पिछले साल पार्टी के राष्ट्रपति चुनाव कराए थे। पुनिया हाल तक छत्तीसगढ़ के एआईसीसी प्रभारी थे।
क्या है कांग्रेस की सीईसी
कांग्रेस पार्टी की सीईसी का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष करते हैं, जो लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का चयन करती है। पिछले सीईसी के सदस्यों में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, एंटनी, अंबिका सोनी, गिरिजा व्यास, द्विवेदी, मोइली, मुकुल वासनिक और मोहसिना किदवई के अलावा महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल शामिल थे।
कांग्रेस नेतृत्व ने ऐसा पहले संकेत दे दिया था कि वह तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए एक आक्रामक अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया कि 16-17 सितंबर को पुनर्गठित सीडब्ल्यूसी की पहली बैठक हैदराबाद में होगी। इसके बाद एक रैली होगी, जहां पार्टी पांच बड़े चुनावी वादों की घोषणा करते हुए अभियान की शुरुआत करेगी।(एएमएपी)