2047 तक 35 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में 10वें वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 के 10वें एडिशन का उद्घाटन किया। इस दौरान मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि गुजरात और वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में आपका स्वागत है, जो आज दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित निवेशक शिखर सम्मेलन है। रिलायंस इंडस्ट्रीज एक गुजराती कंपनी थी, है और हमेशा रहेगी। इसका उद्देश्य 7 करोड़ गुजरातियों के सपनों को पूरा करना है। वर्ष 2047 तक अकेले गुजरात तीन ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत को 2047 तक 35 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि जब निवेशक नए भारत के बारे में सोचते हैं, तो वे एक नए गुजरात के बारे में सोचते हैं। वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में गुजरात में गीगा फैक्टरी चालू करने के लिए तैयार हूं।
Vibrant Gujrat Summit: PM Modi पहुंचे गुजरात, वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 का किया उद्घाटन@PMOIndia @narendramodi #PMModi #VibrantGujaratGlobalSummit #VibrantGujarat #VibrantGujarat2024 #raftaar pic.twitter.com/27Fg79rUCo
— raftaar (@raftaar) January 10, 2024
पीएम मोदी करते हैं दुनिया के विकास की बात
मुकेश अंबानी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर पीएम मोदी कहते थे कि भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास जरूरी है। इस तरह से पीएम ने गुजरात को भारत के विकास का इंजन बनाया है। उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी दुनिया के विकास के लिए भारत के विकास की बात करते हैं। प्रधानमंत्री इस मंत्र पर काम कर रहे हैं और भारत को दुनिया के विकास का इंजन बना रहे हैं।
रोजगार बढ़ाएगा ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स
रिलायंस चेयरमैन ने कहा कि गुजरात, ग्रीन डेवलेपमेंट में वैश्विक नेता बनकर उभरे इसके लिए रिलायंस ने जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया है। अंबानी के मुताबिक, इससे बड़ी संख्या में ग्रीन नौकरियां पैदा होंगी। इसके साथ ही ग्रीन प्रोडक्ट्स और अन्य सामग्रियों का उत्पादन संभव होगा, जो गुजरात को हरित उत्पादों का अग्रणी निर्यातक बना देगा।
प्रधानमंत्री ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का किया उद्घाटन @narendramodi
अभी देखिए पूरी खबर #हिन्दी_समाचार में
👇👇👇👇#डीडी_यूपी पर और https://t.co/7xPIAGqFqu#Gujrat #VibrantGujaratGlobalSummit #VibrantGujarat @VibrantGujarat pic.twitter.com/sKISp7nofl— DD Uttar Pradesh(DDUP)डीडी उत्तर प्रदेश(डीडी यूपी) (@DDUttarPradesh) January 10, 2024
मुकेश अंबानी ने किए ये कमिटमेंट
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो ने दुनिया में सबसे तेजी से 5G का रोलआउट पूरा किया है। 5G सक्षम एआई क्रांति से गुजरात में नौकरियां पैदा होंगी। रिलायंस रिटेल गुजरात में गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट्स लाएगी और किसानों का समर्थन करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात में सर्कुलर इकोनॉमी के लिए भारत का पहला कार्बन फाइबर स्थापित कर रही है। रिलायंस और रिलायंस फाउंडेशन ओलंपिक के लिए शिक्षा और खेल के बुनियादी ढांचे में सुधार करेगा।
मप्र के शाजापुर में श्री राम यात्रा में पथराव, क्षेत्र में बढ़ा तनाव, धारा 144 लागू
मुकेश अंबानी ने कहा कि बीते 20 सालों से यह आयोजन चल रहा है। ऐसे कोई भी आयोजन नहीं है, जो इतना निरंतर रहा हो। वाइब्रेंट गुजरात समिट तो लगातार मजबूत ही हो रहा है। यह पीएम मोदी विजन की देन है। उन्होंने कहा कि अगले 10 साल तक राज्य में रिलायंस का निवेश जारी रहेगा और 2030 तक गुजरात की कुल ग्रीन एनर्जी खपत का आधा हिस्सा उनकी कंपनी द्वारा उत्पादित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वाइब्रेंट गुजरात समिट में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद सहित दुनिया के कई अन्य प्रमुख राजनेता और इंडस्ट्री के प्रमुख चीफ गेस्ट के रूप में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा मुकेश अंबानी के साथ ही पंकज पटेल, गौतम अडाणी, लक्ष्मी मित्तल और अन्य कारोबारी भी मौजूद हैं।(एएमएपी)