घटना आज सुबह 7 बजे के करीब की है।
पूरे मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया, ‘घटना की सूचना मिलते ही असल राइफल्स और राज्य पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। फिर फायरिंग रुक गई। फोर्स के पहुंचते ही हथियारबंद हत्यारे भाग निकले। फिलहाल उनकी तलाश जारी है और आसपास के इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।’ जनजाति समुदायों से जुड़ी एक कमिटी ने बताया कि मारे गए तीनों लोग कुकी-जो समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। मणिपुर में तीन मई से बहुसंख्यक मैतेई और जनजातीय कुकी समुदायों के बीच लगातार झड़पें हो रही हैं और अब तक 160 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
दरअसल मणिपुर में अब भी छिटपुट हिंसा जारी है। पिछले दिनों ही यह बात सामने आई थी कि उग्रवादी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की ड्रेस जुटा रहे हैं और उनके भेष में निर्दोष लोगों पर हमले करने की प्लानिंग में हैं। इससे पहले 8 सितंबर में को भी उपद्रवियों ने दो लोगों को मार डाला था और कई जख्मी हो गए थे। गौरतलब है कि होम मिनिस्टर अमित शाह भी मणिपुर का दौरा कर चुके हैं और लगातार तीन दिनों तक वहां डटे थे। इसके बाद भी अब तक रह-रहकर हिंसा हो रही है।(एएमएपी)