टीटीपी की हमले के आदेश की टाइमिंग
टीटीपी ने अपने लड़ाकों को पाकिस्तान में कहीं भी हमले करने का आदेश ऐसे वक्त में दिया है जब इंग्लैंड की टीम पहली टेस्ट-सीरीज़ खेलने के लिए 17 साल बाद पाकिस्तान की धरती में आई है। इसके अलावा कमर जावेद बाजवा की विदाई के बाद नए सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर भी अपना कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। टीटीपी ने साफ लफ्जों में चेतावनी दी है, “सेना और खुफिया एजेंसियांरुकी नहीं हैं और हम पर हमलों को जारी रखा है। अब हमारे जवाबी हमले भी पूरे देश में शुरू होंगे।”
पाकिस्तान सरकार-टीटीपी वार्ता में क्या हुआ
पाकिस्तान ने पिछले साल अंतरिम अफगान सरकार की मदद से टीटीपी के साथ बातचीत शुरू की थी, लेकिन कोई प्रगति नहीं हो पाई थी। दोनों पक्षों ने इस साल मई में फिर से वार्ता शुरू की और इसके बाद जून में युद्ध विराम हुआ, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई क्योंकि सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कबायली क्षेत्र के विलय को रद्द करने से इनकार कर दिया।
टीटीपी क्या है?
तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) को पाकिस्तान तालिबान भी कहा जाता है। यह एक ऐसा संगठन है जिसमें कई उग्रवादी समूह शामिल हैं। इसका गठन 2007 में हुआ था। टीटीपी पाकिस्तान में एक इस्लामिक खलीफा स्थापित करना चाहता है। (एएमएपी)