इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब 16 दिन हो चुके हैं। जहां इस्राइल में मौतों का आंकड़ा 1400 के पार है, वहीं गाजा पट्टी में अब तक 4469 की मौत हो चुकी है। इस बीच इस्राइल ने गाजा पट्टी के साथ-साथ वेस्ट बैंक पर भी हमला बोला है। शनिवार देर रात इस्राइली सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन में मौजूद एक मस्जिद को निशाना बनाया। इस्राइली डिफेंस फोर्सेज के मुताबिक, मस्जिद परिसर का एक हिस्सा आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो रहा था। इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर है।
No words💔 pic.twitter.com/w5RcG5ibDe
— Israel ישראל 🇮🇱 (@Israel) October 19, 2023
भारत ने संकटग्रस्त फिलिस्तानी नागरिकों के लिए भेजी मदद
भारत ने इजरायल-हमास संघर्ष के बीच फंसे फिलिस्तीन नागरिकों के लिए मानवीय सहायता भेजी है। भारतीय वायुसेना का सी-17 परिवहन विमान 32 टन राहत सामग्री और 6.5 टन चिकित्सा सहायता लेकर रविवार को मिस्र से रवाना हुआ। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर आईएएफ का सी-17 परिवहन विमान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। हमास के हमले के बाद से इजरायल की प्रतिक्रिया के चलते गाजा पट्टी में रह रहे फिलिस्तीनी नागरिक वर्तमान में मानवीय संकट से गुजर रहे हैं। हमास के बर्बर हमले के बाद इजरायल की कार्रवाई में फिलिस्तीनी नागरिक भी हताहत हो रहे हैं।
इस्राइल के गाजा पर हमले से भारत में पढ़ रहे फलस्तीनी छात्र परेशान
इस्राइल के हमले के बाद से गाजा पट्टी से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें धराशायी इमारतें, चारों तरफ बिखरा मलबा और रोते-बिलखते लोग दिख रहे हैं। इन तस्वीरों से पूरी दुनिया दुखी है लेकिन भारत में रह रहे कुछ युवा इन तस्वीरों को देखकर बेहद परेशान हैं और उन्हें बार-बार पैनिक अटैक आ रहे हैं। दरअसल ये हैं भारत में पढ़ रहे फलस्तीनी छात्र। ये फलस्तीनी छात्र लगातार गाजा पट्टी में रह रहे अपने प्रियजनों के लिए परेशान और फिक्रमंद हैं। ये छात्र अपनी पढ़ाई पर भी फोकस नहीं कर पा रहे हैं।
पश्चिम एशिया में अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम तैनात करेगा अमेरिका
हिज्बुल्ला की ओर से बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को इस्राइल को मुहैया कराने का फैसला किया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि ईरान के साथ बढ़ते तनाव के चलते अमेरिका पश्चिम एशिया में टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) सिस्टम और पैट्रियट बटालियन भेजेगा ताकि पश्चिम एशिया में अपनी ताकत को बढ़ाया जा सके। (एएमएपी)