मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 फरवरी से और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक मार्च से बारिश होगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के इलाकों में एक और दो मार्च को आंधी तूफान, बिजली कड़कना, तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में एक मार्च को तेज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में एक और दो मार्च को तेज बारिश और बर्फबारी होने जा रही है। वहीं, पंजाब में भी दो मार्च को बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में एक और दो मार्च को ओले गिरेंगे, जबकि राजस्थान, में एक मार्च, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो मार्च को ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में एक और दो मार्च को तेज हवाएं भी चलने वाली हैं।
दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोग हुए स्मार्टफोन एडिक्ट, जानिए ये हमारी जरुरत है या मजबूरी?
इसके अलावा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में 29 फरवरी से एक मार्च के बीच बारिश होगी। मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 29 फरवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, असम, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में तीन से पांच मार्च तक बारिश होने की संभावना है। (एएमएपी)