सजदा कैसे करते ?
मुस्लिम धर्म में प्रार्थना करने के दौरान घुटने पर बैठने की क्रिया को सजदा करना कहते है। जब भी कोई मुसलमान प्रार्थना करने के झुकता और प्रार्थना करता है, उसे सजदा करना कहते है।
Mohammed Shami said, “If I wanted to pray, who could stop me? I will say it with pride that I’m a Muslim. I will say it with pride that I’m an Indian. Have I ever prayed after taking a 5-wicket haul before? I have taken many five-wicket hauls”. (Aaj Tak). pic.twitter.com/YVpvXQQoEr
— CRICKET (@Islamic95024167) December 13, 2023
क्या है मामला ?
वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ लीग मैच में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेने के बाद कुछ देर के लिए घुटनों के बल बैठ गए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स ने कहा कि भारतीय गेंदबाज सजदा करना चाहता था मगर डर के चलते नहीं किया। लेकिन जब इंटरव्यू के दौरान शमी से पूछा गया कि आप पांच विकेट लेने के बाद घुटनों पर बैठे थे तो सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी यूजर ने सवाल खड़े किए थे। इस पर शमी ने कहा कि सजदा कोई करना चाहता है तो कौन रोकेगा। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम हूं, गर्व से कहता हूं कि मुस्लिम हूं। मैं इंडियन हूं तो गर्व से कहता हूं कि हां मैं इंडियन हूं। इसमें क्या दिक्कत है। उन्होंने कहा कि भारत में हर मंच पर सजदा कर सकता हूं।
जानें क्या बोले शमी
शमी ने कहा कि अगर मुझे किसी से सजदा करने की अनुमति मांगनी है, तो मुझे इस देश में क्यों रहना चाहिए? क्या मैंने पहले कभी 5 विकेट लेने के बाद सजदा किया है? मैंने कई बार पांच विकेट लिए हैं। आप मुझे बताएं कि आपको कहां सजदा करनी है और मैं वहां जाकर सजदा करूंगा।
Mohammad Shami on Sajda Controversy Telling about Pakistan.
Video – @sportstak pic.twitter.com/JwLqxFjGFN
— Emperor Of Cricket (@sharmajee45) December 14, 2023
बताया पूरा वाकया
इस तरह के लोग किसी की तरफ नहीं हैं। वे केवल विवाद पैदा करना चाहते हैं। मैंने श्रीलंका के खिलाफ उस मैच में 200 प्रतिशत की रफ्तार से गेंदबाजी की। विकेट तेजी से गिर रहे थे और 3 विकेट लेने के बाद, मैंने सोचा कि आज मुझे 5 विकेट हॉल लेना है। मैं कई बार बल्लेबाज को शानदार गेंदबाजी करने के बाद विकेट न मिलने से थक गया था।
लोगों ने अलग मतलब निकाला-
मैं पूरे जोर लगाकर गेंदबाजी कर रहा था। इसलिए जब मुझे अपना 5वां विकेट मिला, तो मैं जमीन पर गिर गया और घुटने टेक दिए। लोगों ने इसका एक अलग मतलब निकाल लिया है। मुझे लगता है कि जो लोग इन चीजों की गलत मतलब निकाल रहे हैं उनके पास कोई और काम नहीं है। इस दौरान शमी ने पीएम से मुलाकात के बारे में भी कहा कि जब वो ड्रेसिंग रूम में आए तो हमें बहुत हिम्मत मिली। उसके बाद खिलाड़ियों ने एक दूसरे से बातचीत की।
गर्व से कहता हूं कि मैं मुस्लिम हूं, मैं भारतीय हूं – शमी
शमी ने जवाब में कहा, ‘सजदा कोई करना चाहता है तो कौन रोकेगा। मैं करना चाहूंगा तो कर लूंगा ना। मैं मुस्लिम हूं, गर्व से कहता हूं कि मुस्लिम हूं। मैं इंडियन हूं तो गर्व से कहता हूं कि हां मैं इंडियन हूं। इसमें क्या दिक्कत है। अगर मुझे कोई दिक्कत होती तो भाई मुझे यहां इंडिया में रहना ही नहीं चाहिए था। अगर मुझे मेरा सजदा करने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत पड़ती तो मैं रहूंगा ही क्यों यहां पर। भारत में हर मंच पर सजदा कर सकता हूं।’
पहले भी 5 विकेट लिए, पर मैंने कभी सजदा नहीं किया- शमी
शमी ने आगे कहा कि कहा, ‘मैंने भी इंस्टाग्राम पर ये सारी चीजें देखी हैं कि मैं सजदा करना चाहता था और नहीं किया। मैं पहले भी 5 विकेट लिए हैं। मैंने तब भी सजदा नहीं किया। जिस दिन मुझे सजदा करना होगा तो मैं कर लूंगा। बताओ न कहां करना है। मैं इंडिया के हर मंच पर करूंगा और मुझसे कोई प्रश्न करके दिखाए। ये लोग सिर्फ परेशान करते हैं ये किसी से प्यार नहीं करते। इन्हें केवल कंटेट चाहिए, कुछ भी हो।’
Agenda Aaj Tak 2023 LIVE : पेस का जादूगर | Mohammed Shami on Agenda Aaj Tak https://t.co/3PueJr6ACr
— Kisan Tak (@KisanTakChannel) December 13, 2023
थक कर घुटने पर बैठ गए थे शमी
शमी ने बैठने की वजह बताते हुए कहा, ‘वह छठा ओवर था। मैं बहुत इंटेसिटी से बॉलिंग कर रहा था। मैं अपनी लिमिट के बाहर जाकर बॉल फेंक रहा था। लगातार विकेट गिर रहे थे। 3 विकेट लेने के बाद मैंने सोचा कि 5 विकेट लेकर यहां से जाऊं। उस समय मैं एक्स्ट्रा एफर्ट से बॉलिंग कर रहा था। मैं थक चुका था। वह आउट नहीं हो रहा था। वह बीट हो रहा था। जब पांचवां आउट हुआ तो मैं घुटनों पर बैठा हुआ था। लोग उसके अलग ही मायने निकालने लगे। मुझे लगता है कि जो लोग ऐसी बातें बनाते हैं, उनके पास कोई और काम नहीं है।
सोने की कीमत में गिरावट जारी, चांदी ने किया सपाट स्तर पर कारोबार
वर्ल्ड कप फाइनल में हुआ था विवाद
दरअसल, वर्ल्ड कप के एक मैच में पांच विकेट लेने के बाद शमी जमीन पर झुके थे, जिसको लेकर ट्रोलर्स ने कहा था कि वह सजदा करने के लिए जमीन की ओर झुके थे, लेकिन वह बीच में रुक गए। एक मीडिया बातचीत में शमी ने इन ट्रोलर्स पर भड़ास निकाली है।