देश की संसद में सुरक्षा की बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यहां दो युवकों ने किसी तरह संसद में एंट्री की और सांसदों के बीच दर्शक दीर्घा से छलांग लगा दी। इससे लोकसभा में अफरातफरी का माहौल हो गया। इस मामले का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सदन में धुआं उड़ रहा है और घटना के बीच सांसद हड़बड़ाकर भाग रहे हैं।
Two intruders leaped from the visitors’ gallery and created chaos inside the #LokSabha, dispersing some gas.
On the 22nd anniversary of the Parliament attack, a security breach in the Lok Sabha led to chaos, suspension of proceedings, and interrogation of MPs and… pic.twitter.com/h47APsHQYy
— South Asian Perspective (@SAnPerspective) December 13, 2023
देश की संसद में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन का वीडियो आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो लोग दर्शक दीर्घा से अचानक कूदकर सांसदों के बीच पहुंच गए। जिन दो युवकों ने सुरक्षा घेरे का उल्लंघन किया है, उनमें एक का नाम सागर है। ये लोग सांसद के नाम पर लोकसभा visitor पास लेकर पहुंचे थे। दोनों को संसद में ही पकड़कर हिरासत में रखा गया है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट की स्पेशल सेल संसद में कूदने वाले युवकों से पूछताछ करने के लिए संसद के अंदर पहुंची है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए, उनके हाथ में कनस्तर थे। इन कनस्तरों से पीला धुआं निकल रहा था। उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कुछ नारे भी लगाए। कनस्तर से जो धुआं निकल रहा था, वो जहरीला भी हो सकता था। यह सिक्योरिटी ब्रीच का गंभीर मामला है, खासकर 13 दिसंबर को, जिस दिन 2001 में संसद पर हमला हुआ था।
भाजपा सांसद बोले- पहले लगा कि वह व्यक्ति नीचे गिर गया है
लोकसभा में सिक्योरिटी ब्रीच मामले में बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि निश्चित रूप से यह बड़ी खामी है। जब पहला व्यक्ति कूदा तो हमें लगा कि वह गिर गया होगा, लेकिन जब दूसरा व्यक्ति भी कूदकर आ गया तो हम सभी सतर्क हो गए। उस शख्स ने अपना जूता खोलकर कुछ बाहर निकालने की कोशिश की, जिसके बाद धुआं फैलने लगा। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। स्पीकर और जिम्मेदार लोग इस पर फैसला लेंगे। यह घटना हुई तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सदन में पहुंचे।
‘उसके हाथ में कुछ था, जिससे पीला धुआं निकल रहा था’
सदन में जब दर्शक दीर्घा से दो लोग कूदे तो उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि युवक के हाथ में कुछ था, जिससे पीला रंग का धुआं निकल रहा था। उसे मैंने छीन लिया और बाहर फेंक दिया। यह बेहद गंभीर सुरक्षा उल्लंघन का मामला है।
VIDEO | “Two people jumped from the public gallery and there was smoke. There was chaos all around. Both of them were overpowered by security officials,” says MP Danish Ali on reported security breach in Lok Sabha. #Parliament pic.twitter.com/fJIFOnkgdb
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2023
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने क्या कहा?
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि शून्यकाल के दौरान हुई घटना की गहनता से जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस को भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सिर्फ धुआं था, जिसको लेकर चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है।
अधीर रंजन चौधरी बोले- कहां थे सुरक्षा अधिकारी
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज ही हमने अपने उन बहादुर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की, जिन्होंने संसद हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी और आज ही सदन के अंदर ये घटना हो गई। ये सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामी है। सभी सांसदों ने निडर होकर दोनों युवकों को पकड़ लिया, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि जब यह सब हुआ तो सुरक्षा अधिकारी कहां थे?
दिल्ली पुलिस ने घटना को लेकर क्या कहा?
दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि घटना की तस्दीक की जा रही है। सुरक्षा घेरा तोड़ने वालों से पूछताछ की जा रही है कि वे यहां तक कैसे पहुंचे और संसद आने का पास उन्हें किसने दिया। पता लगाया जा रहा है कि संसद में कूदने वालों से किसका क्या संबंध है। इस मामले में कई एजेंसियां पूछताछ कर सकती हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने ट्रांसपोर्ट भवन के सामने से दो प्रदर्शनकारियों, एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया है। ये लोग रंग-बिरंगा धुआं उड़ाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यह पूरी घटना संसद के बाहर हुई है।
🇮🇳 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸𝗶𝗻𝗴 𝗡𝗲𝘄𝘀: 𝗦𝗲𝗰𝘂𝗿𝗶𝘁𝘆 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗰𝗵 𝗶𝗻 𝗟𝗼𝗸 𝗦𝗮𝗯𝗵𝗮
In a shocking incident today, two individuals breached security in the Lok Sabha, releasing gas canisters and causing chaos. MPs fled as smoke filled the House, prompting an immediate pic.twitter.com/z74pQAHo6g
— The Journaltics (@The_Journaltics) December 13, 2023
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिए गए दो लोगों में एक महिला नीलम और दूसरा अनमोल है। इन दोनों से इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम पूछताछ करेगी। वहीं अन्य दो को अभी भी संसद में ही हिरासत में रखा गया है। उनकी भी आईबी द्वारा जांच की जाएगी।
सांसद के मेहमान के तौर पर आया था शख्स
बताया जा रहा है कि दर्शक दीर्घा में कूदे दो शख्स में से एक मैसूर के सांसद के मेहमान के तौर पर संसद पहुंचा था। उसका नाम सागर बताया जा रहा है। बसपा से निष्कासित सांसद दानिश अली ने भी बताया कि पकड़े गए एक युवक का नाम सागर है। बता दें कि मैसूर से प्रताप सिम्हा भाजपा सांसद हैं।
नारे लगा रहे थे युवक
बसपा सांसद मलूक नागर ने बताया कि उनकी सीट के बगल में ही अचानक एक युवक दर्शक दीर्घा से कूद गया। इसके तुरंत बाद दूसरा युवक भी वहीं कूदा। जब सांसदों ने एक युवक को घेर लिया तो उसने जूते से कोई चीज निकाली, जिससे धुंआ उठने लगा। दोनों युवक ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ नारा लगा रहे थे।
हाथ में कुछ था, जिससे आवाज आ रही थी
पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने बाद में मीडिया को बताया कि एक व्यक्ति गैलरी से कूदा तो लगा कि शायद वह नीचे गिर गया है। तभी दूसरे व्यक्ति को दर्शक दीर्घा से कूदते देखा। इनमें से एक के हाथ में कुछ था, जिसमें पीले रंग का धुआं निकल रहा था, जबकि दूसरे के हाथ में कुछ था, जिससे पिट-पिट की आवाज आ रही थी। वे कुछ नुकसान नहीं कर पाए, उन्हें तुरंत काबू में कर लिया गया। हालांकि, उनका दर्शक दीर्घा से कूदना गंभीर विषय है। यह संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक है। जांच होगी और कार्रवाई होगी।
13 दिसंबर को ही संसद पर हमले की बरसी
संसद पर आतंकी हमले की बरसी भी आज ही है। 13 दिसंबर 2001 को आतंकियों ने पुराने संसद भवन पर आतंकी हमला किया था। घटना के बाद कई सांसदों ने संसद में इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए सरकार से गंभीरता से कार्रवाई करने की अपील की। शिवसेना और बसपा सांसदों के अलावा कई और सांसदों ने भी संसद में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है।
संसद के बाहर भी प्रदर्शन
ट्रांसपोर्ट भवन के बाहर संसद भवन के गेट के पास भी दो लोग आतिशबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। सदन में हंगामे के कारण स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही दोपहर करीब दो बजकर तीन मिनट पर दोबारा शुरू हुई। स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को सुरक्षा के प्रति गंभीर होने का आश्वासन दिया और कहा कि सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस गहन पड़ताल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है, लेकिन फिलहाल सांसदों की सुरक्षा को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, हम सब की चिंता थी कि वह धुआं क्या था, प्राथमिक जांच में वह साधारण धुआं है। उसकी चिंता की जरूरत नहीं, उसकी प्रारंभिक जांच की गई है। फिलहाल, इस घटना के लिए कोई किसी को दोषी नहीं ठहरा रहा।
जांच में सामने आएंगे तथ्य
उन्होंने कहा कि सांसदों के सुझावों पर अमल भी किया जाएगा। स्पीकर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सांसदों के अनुमोदन पर दर्शकदीर्घा के लिए पास बनाने के नियम और शर्तों की समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, इसे सबके साथ साझा किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए अचानक कूदने वाले दोनों शख्स हिरासत में ले लिए गए हैं। पुलिस जांच कर रही है, सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलती रहेगी।(एएमएपी)