आपका अखबार ब्यूरो।

अपने मन की बात को खबर बना कर पेश कर देना, मीडिया में कोई नया चलन नहीं है। सूत्रों के हवाले से किसी के बारे में मनगढ़ंत खबर छाप दी जाती और बाद में उसके गलत होने पर कोई स्पष्टीकरण या खंडन भी नहीं छापा जाता। या फिर इस तरह से छापा जाता है कि उसका कोई मतलब नहीं होता। प्रसिद्ध क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के साथ भी ऐसा हुआ है। कई मीडिया संस्थानों ने यह खबर प्रकाशित कर दी कि भुवनेश्वर अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं।


सीमित ओवरों के क्रिकेट पर करना चाहते हैं फोकस

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में एक खबर छपी कि भुवनेश्वर अब सारा ध्यान टेस्ट क्रिकेट से हटाकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में लगाना चाहते हैं। जितने भी लोग उन्हें करीब से जानते हैं, उन्हें पता है कि पिछले कुछ समय से उनके वर्क ड्रिल में काफी बदलाव आया है। साथ ही हैवी वेट ट्रेनिंग, व्हाइट बॉल क्रिकेट का कम्फर्ट जोन और टेस्ट क्रिकेट के लंबे स्पैल से लंबे समय तक दूरी भी इस फैसले के पीछे के बड़े कारणों में शामिल है। जैसे ही यह खबर छपी, कई वेबसाइटों ने लपक कर उठा लिया। किसी ने भुवनेश्वर से इसकी पुष्टि करने की जरूरत नहीं समझी।

इंगलैंड दौरे के लिए चयन नहीं होने से गर्म हुआ चर्चा का बाजार

Champions Trophy: Had to alter length as white ball is not swinging: Bhuvneshwar  Kumar | Cricket News - Times of India

दरअसल भुवनेश्वर को इंग्लैंड में होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच के लिए नहीं चुना गया। साथ ही, इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ। इससे लोग काफी हैरान थे, क्योंकि इंग्लैंड में गेंद अच्छी स्विंग होती है और भुवी स्विंग के मास्टर हैं। उन्होंने इस साल आईपीएल में भी ठीक प्रदर्शन किया था। उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टी-20 और वनडे सीरीज में भी ठीक प्रदर्शन किया था। बाद में खबर आई कि भुवी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं थे, इसलिए उनका चयन नहीं हुआ। अब यह खबर आई है कि वे टेस्ट क्रिकेट खेलना ही नहीं चाहते।

आखिरकार आईपीएल भी हो गया कोरोना का शिकार

भुवनेश्वर ने दिया स्पष्टीकरण

आखिर इन खबरों की सच्चाई क्या है? भुवी ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा है कि यह पूरी तरह निराधार है। उन्होंने ट्वीट किया है- ‘मेरे बारे में इस तरह की खबरें आ रही हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने खुद को हमेशा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए तैयार किया है, टीम में चयन की परवाह किए बिना और मैं यह करना जारी रखूंगा। मेरी सलाह है- कृपया ‘स्रोतों’ के आधार पर अपनी धारणाएं न लिखें!’ भुवी का यह ट्वीट उनके प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है।

Ebene Magazine – Happy Birthday Bhuvneshwar Kumar: Know that special record  of Bhuvi's career, which is still unknown hi | EBENE MAGAZINE

गौरतलब है कि भुवनेश्वर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच करीब साढ़े तीन साल पहले 24-27 जनवरी, 2018 को जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका में खेला था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 22 फरवरी को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। उन्होंने 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं और 22.08 की औसत से 552 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्द्धशतक शामिल हैं।


अब सुनील गावस्कर ने की ऋषभ पंत की कप्तानी की तारीफ