अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने हाल ही में युद्ध की विभिषिका झेल रहे गाजा पट्टी वालों के लिए मदद के हाथ बढ़ाए है। दरअसल, इजरायल द्वारा गाजा में इंटरनेट सेवा बंद करने के बाद मस्क ने स्टारलिंक उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। मस्क के इस कदम ने इजरायल को भड़का दिया है। एलन मस्क को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर मस्क ने ऐसा किया तो इस्राइल मस्क की कंपनी स्टारलिंक से सभी संबंध तोड़ देगा। इस्राइल ने ये भी कहा कि वह हमास के खिलाफ लड़ाई में हर तरीके का इस्तेमाल करेगा।
🇮🇱 ISRAEL is now bombing in the vicinity of Gaza’s Al Quds HOSPITAL!
🇮🇱 Israel is a TERRORIST STATE. pic.twitter.com/yxYshd2qGO
— Jackson Hinkle 🇺🇸 (@jacksonhinklle) October 29, 2023
इस्राइल ने दी एलन मस्क को चेतावनी
मस्क के एलान से इस्राइल नाराज हो गया। मस्क के पोस्ट पर जवाब देते हुए इस्राइल के संचार मंत्री शोलमो कारही ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘इस्राइल इस लड़ाई में हर तरीके का इस्तेमाल करेगा। हमास, स्टारलिंक की संचार सुविधा आतंकी घटनाओं में इस्तेमाल कर सकता है। इसमें कोई शक नहीं है कि वह ऐसा करेगा और मस्क भी ये जानते हैं। हमास, आईएसआईएस है। मस्क हमारे सभी अपह्त बच्चों, बेटियों और बुजुर्गों को छुड़ाने के एवज में संचार सुविधा देने की शर्त लगा सकते थे! अगर मस्क ऐसा करते हैं तो मेरा कार्यालय स्टारलिंक कंपनी से हर संबंध तोड़ लेगा।’
इस्राइल के कदम से नाराजगी
बता दें कि इस्राइल, गाजा पट्टी में जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है। उससे पहले इस्राइल ने गाजा पट्टी में बिजली, इंटरनेट समेत संचार की सुविधाएं रोक दी हैं। इसके चलते गाजा पट्टी में रहने वाली 23 लाख की आबादी का आपसी संपर्क टूट गया है। इस्राइल के इस कदम की आलोचना भी हो रही है। इंटरनेट और कम्यूनिकेशन बंद होने से गाजा में काम कर रहे अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संगठनों और पत्रकारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एलन मस्क ने गाजा में काम कर रहे अंतरराष्ट्रीय संगठनों को अपनी कंपनी स्टारलिंक के माध्यम से कनेक्टिविटी की सुविधा देने का एलान किया था।
गाजा में बहाल हो रही इंटरनेट सेवाएं
अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी संगठनों ने कहा कि ब्लैकआउट गाजा में पहले से ही निराशाजनक स्थिति को और खराब कर रहा है। उन्होंने कहा कि संचार टूटने से प्राथमिक आपातकालीन नंबर 101 प्रभावित हो रहा है और हवाई हमलों में घायल लोगों की सहायता के लिए एम्बुलेंस सेवा में बाधा आ रही है। गाजा में फिलिस्तीनी न्यूज रिपोर्ट का दावा है कि गाजा में इंटरनेट सेवाएं बहाल हो रही हैं। (एएमएपी)