(26 नवंबर पर विशेष)
#WATCH | Mumbai: Ahead of the 26/11 Mumbai terror attacks’ anniversary, Karuna Thakur Waghela, who lost her husband in the attack, says, “That incident never went out of my head… Whatever the government will give, nothing can fulfil that loss… Still, the children and I cry,… pic.twitter.com/LB3x6cqUR0
— ANI (@ANI) November 25, 2023
यह आतंकवादी अरब सागर से होते हुए पहुंचे थे। इनके बैग में 10 एके-47, 10 पिस्टल, 80 ग्रेनेड, दो हजार गोलियां, 24 मैगजीन, 10 मोबाइल फोन, विस्फोटक और टाइमर्स थे। साथ में यह आतंकी खाने के लिए बादाम और किशमिश भी लाए थे। रात ठीक 8 बजकर 20 मिनट पर अजमल कसाब और उसके नौ साथियों ने मुंबई में कदम रखा था।
मुंबई पहुंचते ही आतंकी दो-दो के ग्रुप में बंट गए और अलग-अलग रास्तों पर चल पड़े। सबसे पहला हमला रात 9 बजकर 43 मिनट पर लियोपॉल्ड कैफे के बाहर हुआ। इसके दो मिनट बाद छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को निशाना बनाया गया। इसके बाद कामा अस्पताल के बाहर आतंकियों से मुठभेड़ हुई। इसमें एटीएस चीफ हेमंत करकरे, मुंबई पुलिस के अशोक कामटे और विजय सालसकर शहीद हो गए। आतंकियों ने नरीमन हाउस को भी निशाना बनाया। यह आतंकी ओबेरॉय होटल और ताज पैलेस होटल में घुसे। 26 नवंबर की रात से शुरू हुआ तांडव 29 नवंबर की सुबह खत्म हुआ। कसाब को 21 नवंबर 2012 को फांसी दी गई। इस हमले में मुंबई पुलिस, एटीएस और एनएसजी के 11 जवान शहीद हुए थे। (एएमएपी)