रक्षा थीम वाले कार्यक्रमों का तीनों सेनाओं की महिला अधिकारियों ने प्रतिनिधित्व किया
रक्षा परिदृश्य में भारतीय महिलाओं की बढ़ती भूमिका पर अपने संस्मरण साझा किये
A Tri-service delegation of Women Officers from India is visiting World Defense Show in Riyadh, Saudi Arabia. The delegation of Col Ponung Doming, Lt Cdr Annu Prakash & Sqn Ldr Bhawana Kanth participated in the “International Women in Defence-Investing in an Inclusive Future”… pic.twitter.com/hxMGf3yszF
— ANI (@ANI) February 7, 2024
वर्ल्ड डिफेंस शो 04 फरवरी को शुरू हुआ था, जिसका गुरुवार को समापन हो गया। सशस्त्र बलों की इन तीनों महिलाओं ने आज रियाद के इंटरनेशनल इंडियन स्कूल में अपनी प्रेरणादायक उल्लेखनीय यात्रा के संस्मरण साझा किये। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के लगभग 600 स्कूली छात्र उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने सेना की वर्दी में भारतीय महिलाओं की बहुमुखी प्रतिभा और नेतृत्व कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में काम किया, जो भावी पीढ़ियों को अपने सपनों को साकार करने और नए आधार खोजने के लिए प्रेरित करेगा। वर्ल्ड डिफेंस शो वर्ष में भारतीय सशस्त्र सेनाओं की इन तीन महिला अधिकारियों की भागीदारी ने रक्षा परिदृश्य में भारतीय महिलाओं की बढ़ती भूमिका को साबित किया।
शो के दौरान 07 फरवरी को अमेरिका में सऊदी राजदूत राजकुमारी रीमा बिन्त बन्दर अल-सऊद की ओर से ‘रक्षा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय महिलाएं-एक समावेशी भविष्य में निवेश’ बिषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय वायु सेना की लड़ाकू पायलट स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ पैनलिस्ट के रूप में शामिल हुईं। स्क्वाड्रन लीडर ने तमाम बाधाओं को पार करने के बाद आकाश में उड़ान भरने की अपनी प्रेरक यात्रा के संस्मरण साझा किए। उन्होंने बताया कि वे किस प्रकार भारत में प्रतिष्ठित लड़ाकू पायलट क्लब का हिस्सा बनीं।
Delighted to sign an MoU between Munitions India Limited and our esteemed Saudi partner at the World Defence Show. This collaboration will further strengthen the defense ties between India and Saudi Arabia. 🇮🇳🤝🇸🇦 #DefencePartnership #WDS2024 pic.twitter.com/aDjp0YRreu
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) February 6, 2024
आधुनिक युद्ध में महिलाओं की उभरती भूमिका पर अपने विचारों से उन्होंने सेमिनार में शामिल लोगों को प्रभावित किया। स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ वर्ष 2021 में गणतंत्र दिवस परेड भाग लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट हैं। उन्होंने इस साल की गणतंत्र दिवस परेड फ्लाईपास्ट में भी भाग लिया था।
इसी माह स्वदेशी एलसीए ‘तेजस’ एमके-1ए फाइटर जेट भरेगा पहली उड़ान
भारतीय सेना की कर्नल पोनुंग डोमिंग उत्तरी क्षेत्र में 15 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित दुनिया की सबसे ऊंची बॉर्डर टास्क फोर्स की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। उन्होंने 20 साल से अधिक की सेवा में कई बार प्रथम स्थान हासिल किया है। एक इंजीनियरिंग अधिकारी होने के नाते वह कई चुनौतीपूर्ण कार्यों में सबसे आगे रही हैं। भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर अन्नू प्रकाश ने समुद्री सुरक्षा और संचालन में अपनी विशेषज्ञता प्रदर्शित की है। सेमिनार में उन्होंने भारत की विशाल तटरेखा की सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति से समुद्री क्षेत्र में भारत और अन्य देशों के बीच मजबूत संबंधों और सहयोग को बढ़ावा देने में मदद मिली।(एएमएपी)