कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलें तेज, डैमेज कंट्रोल करने में जुटी कांग्रेस
कमलनाथ बोले- भाजपा से अभी कोई बात नहीं हुई
भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने रविवार को दिल्ली में कहा कि भाजपा से अभी उनकी कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जब बात होगी तो बताऊंगा। बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ के शनिवार को अचानक दिल्ली के लिए प्रस्थान करने के बाद से उनके भाजपा में शामिल होने के अटकलें लगाई जा रही हैं। कमलनाथ ने रविवार दोपहर को अपने दिल्ली स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। भाजपा में जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा से अभी उनकी कोई बात नहीं हुई है।
#WATCH | Delhi: After meeting former Madhya Pradesh CM Kamal Nath, Congress leader Sajjan Singh Verma says, “I had a discussion with him (Kamal Nath). He said that right now his focus is on how the caste equations will be on 29 Lok Sabha seats in Madhya Pradesh. He said that he… pic.twitter.com/LPmTaGNSvX
— ANI (@ANI) February 18, 2024
विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस में हाशिए पर आए कमलनाथ
दरअसल, मप्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही कमलनाथ कांग्रेस में हाशिए पर हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद हार का ठीकरा कमल नाथ के सिर पर फूटा और राहुल गांधी की नाराजगी के बाद कमल नाथ को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, यहां तक कि कमल नाथ को सदन में नेता प्रतिपक्ष तक का पद नहीं दिया गया और उमंग सिंघार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद से ही कमल नाथ प्रदेश की राजनीति से दूर होते चले गए।
कांग्रेस को सता रही ये चिंता
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के जो कांग्रेस नेता डैमेज कंट्रोल की कोशिशों में जुटे हैं, उनकी नजरें कमलनाथ और उनके बेटे एवं सांसद नकुलनाथ के करीबी माने जाने वाले विधायकों, पूर्व विधायकों और कांग्रेस पदाधिकारियों पर हैं। माना जा रहा है कि विधायकों के एक बड़े समूह के पाला बदलने से मध्य प्रदेश में कांग्रेस कमजोर होगी। यही नहीं यदि बड़ी संख्या में टूट होती है तो दल-बदलुओं को दल-बदल विरोधी कानून से भी बचाया जा सकेगा। मौजूदा वक्त में चर्चा में जिन नेताओं के नाम हैं, उनमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सुखदेव पांसे, विधायक सतीश सिंह सिकरवार, संजय उइके, नीलेश उइके, सोहन वाल्मिकी, विजय चौरे, कमलेश शाह और लखन घनगोरिया शामिल हैं। पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि कमलनाथ ने अभी तक भाजपा में शामिल होने का फैसला नहीं किया है, लेकिन इतना साफ है कि यदि वह कोई बड़ा कदम उठाते हैं तो वह अनुभवी नेता का अनुसरण करेंगे।
#WATCH | On being asked if Kamal Nath will join BJP, Congress leader Digvijaya Singh says “…I am constantly in touch with Kamal Nath, the Congress leadership is having discussions with him. A person like him, who started with Congress, whom we all considered to be the third son… pic.twitter.com/lOe9wKIyKa
— ANI (@ANI) February 18, 2024
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले- ये केवल अटकलें हैं
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि राजनीति में केवल तीन चीजें मायने रखती हैं – मान, सम्मान और स्वाभिमान… जब इन्हें ठेस पहुंचती है, तो एक नेता बड़े फैसले लेने के लिए बाध्य होता है। फिलहाल जो खबरें सामने आ रही हैं केवल अटकलें हैं। यदि एक कद्दावर नेता जिसने अपने जीवन के 40 साल कांग्रेस को समर्पित कर दिए हैं, उसे वह सम्मान नहीं मिलता जिसके वह हकदार है, तो वह बड़े फैसले लेने के लिए बाध्य है। हम चार दशकों से उनके अनुयायी हैं और उनका अनुसरण करते रहेंगे।
छिंदवाड़ा दौरा रद्द कर अचानक दिल्ली रवाना हुए बेटा नकुल और कमलनाथ, भाजपा में शामिल होने की संभावना
कमलनाथ का जाना कांग्रेस के लिए होगा बड़ा झटका
सज्जन सिंह वर्मा और पांसे उन विधायकों में से हैं जो इस समय कमलनाथ के साथ दिल्ली में हैं। यदि कमलनाथ भाजपा में जाते हैं तो कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका होगा। दरअसल, भाजपा पिछले लोकसभा चुनावों में अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश कर रही है। वह ज्यादा ताकत के साथ चुनावी समर में उतरने की योजना पर काम कर रही है। गौर करने वाली बात यह कि अटकलों का कमलनाथ ने खंडन नहीं किया है। खबरों के मुताबिक, बीजेपी नेतृत्व कई हफ्तों से कमलनाथ के संपर्क में है। (एएमएपी)