बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की खबर के अनुसार बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ जब से अनाउंस हुई थी तब से चर्चा में बनी हुई है। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म के सेट से बीते दिनों तमाम तस्वीरें लीक हुईं जिन्होंने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया।

अब फिल्म ‘रामायण’ को लेकर आ रही खबर फैंस को निराश कर सकती है। दरअसल, रणबीर कपूर की ये फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फिल्म ‘रामायण’ का अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी और प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के बीच अधिकारों को लेकर विवाद है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

ये है विवाद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी और प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड फिल्म ‘रामायण’ के टाइटल के अधिकारों पर विवाद कर रहे हैं। दोनों ने अप्रैल, 2024 में इसके लिए बातचीत शुरू की थी लेकिन कहा जा रहा है कि इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को लेकर बातचीत फेल रही है, क्योंकि पेमेंट को पूरा नहीं किया गया।

Ramayana Movie | Ranbir Kapoor Movie Ramayana Release Date Cast Story Bollywood Hindi Film | Newstrack Samachar Hindi | Ramayana Release Date: रणबीर कपूर की 'रामायण' की रिलीज डेट हुई रिवील |

अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी का दावा कि फिल्म ‘रामायण’ के राइट्स उनके पास बने रहेंगे और प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड या किसी भी दूसरे संस्थान द्वारा स्क्रिप्ट या मटेरियल को कोई भी इस्तेमाल उनके कॉपीराइट का उल्लंघन होगा। प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का फिल्म ‘रामायण’ मटेरियल में कोई अधिकार या स्वामित्व वहीं है। अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी ने जरूरत पड़ने पर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है।

फैंस चिंतित

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर आई इस खबर से फैंस चिंतित हो गए हैं कि कहीं इस पर ताला ना लग जाए। हालांकि, फिल्म ‘रामायण’ के अधिकार को लेकर हो रहे विवाद पर नितेश तिवारी और सह निर्माता और साउथ एक्टर यश का रिएक्शन नहीं आया है। बताते चलें कि फिल्म ‘रामायण’ में राम के रोल में रणबीर कपूर, सीता के रोल में साईं पल्लवी, रावण के रोल में यश नजर आने वाले हैं।