तमाम एहतियातों के बावजूद आईपीएल से जुड़े लोगों का कोरोना से संक्रमित होना चिंता का विषय
राजीव रंजन ।
दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने में करीब 72 घंटे का समय ही रह गया है। लेकिन इससे जुड़े लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। हालांकि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि आईपीएल का आयोजन निर्धारित शिड्यूल के अनुसार होगा।
दर्शक विहीन स्टेडियम
आईपीएल के मैच मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में खाली मैदानों में खेले जाएंगे। यानी स्टेडियम होगा, खिलाड़ी होंगे- लेकिन दर्शक नहीं होंगे।
इनमें कोलकाता को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है। मुंबई में तो इसका कहर बहुत ज्यादा है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि अगर कोरोना का प्रकोप इसी रफ्तार से बढ़ता रहा, तो आईपीएल पर तो उसका असर नहीं होगा?
आईपीएल के 14वें संस्करण का पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में और फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाना है। कोरोना की वजह से पिछला सीजन भारत के बाहर संयुक्त अरब अमीरात के दुबई, अबूधाबी और शारजाह में खेला गया था।
खिलाड़ियों को कोरोना
अब तक तीन खिलाड़ियों- केकेआर के नीतीश राणा, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल और आरसीबी के देवदत्त पड्डिकल सहित कई सपोर्ट स्टाफ और ग्राउंड्स स्टाफ कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। हालांकि खबर आ रही है कि देवदत्त पड्डिकल की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। नीतीश राणा भी संक्रमण से उबर कर टीम के साथ अभ्यास शुरू कर चुके हैं।
वानखेड़े का स्टाफ सबसे ज्यादा संक्रमित
कोरोना ने सबसे विकराल रूप महाराष्ट्र में धारण किया हुआ है और आईपीएल में भी इसका असर सबसे ज्यादा प्रदेश की राजधानी मुंबई में ही देखा जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से जुड़े तीन लोग, जिनमें दो ग्राउंड स्टाफ और एक प्लंबर है, आज मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के सूत्रों ने इस बात की तस्दीक की है। इससे पहले भी यहां वानखेड़े स्टेडियम से जुड़े 10 लोग और इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े छह लोग संक्रमित हो चुके हैं।
तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे मैच
बताते चलें कि मुंबई में आईपीएल की चार टीमों के बीच कुल 10 मैच खेले जाने हैं। ये टीमें हैं- राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स। इन दिनों ये टीमें मुंबई में ही अभ्यास कर रही हैं। ऐसे में इस तरह की खबरें चिंताजनक हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि आईपीएल के मुकाबले अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।
महाराष्ट्र में सप्ताहांत में रात्रि कर्फ्यू और आंशिक लॉकडाउन है, लेकिन मुंबई में आईपीएल के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने नियमों में कुछ छूट दी है। हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि मुंबई में हालात और बिगड़े तो यहां के मैच दूसरे जगह भी कराए जा सकते हैं। गौरतलब है कि आईपीएल मैचों के दौरान मैदान में दर्शक नहीं होंगे।
मनोबल पर पड़ सकता है असर
यह खबर भी आ रही है कि आईपीएल के ब्रॉडकास्ट के बायो बबल में 14 लोग नोवेल कोरोना वायरस से पीड़ित पाये गए हैं। मुंबई के फोर सीजन्स होटल, जहां स्टार स्पोर्ट्स की वर्ल्ड फीड का अमला ठहरा हुआ है, वहां पर ब्रॉडकास्ट अमले के कैमरामैन, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर आदि कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
सारे एहतियातों के बावजूद आईपीएल से जुड़े लोगों का कोरोना से संक्रमित होना चिंता का विषय है। इससे खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, कमेंट्री टीम, प्रसारण टीम, ग्राउंड स्टाफ और आईपीएल के अन्य विभागों से जुड़े लोगों की मनःस्थिति पर प्रभाव पड़ेगा। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर इसका असर हो सकता है, खासकर विदेशी खिलाड़ियों पर।
बीसीसीआई का सुझाव, खिलाड़ियों को वैक्सीन लगे
कोरोना की वजह से आने वाले दिनों में खिलाड़ी और खेल प्रतियोगिताएं प्रभावित न हों, इसके लिए बीसीसीआई ने स्वास्थ्य मंत्रालय को खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाने का सुझाव दिया है। आईपीएल कमिश्नर और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि किसी को पता नहीं कोरोना कब खत्म होगा। वैक्सीन ही फिलहाल कोरोना के मामलों से निपटने का तरीका है।