आपका अखबार ब्यूरो।
कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या में रोज तेजी से वृद्धि हो रही है। कल गुरुवार यानी 8 अप्रैल को देश में कोरोना संक्रमण के 1,31,878 मामले सामने आए और 802 लोगों की मृत्यु हो गई। लगभग सभी राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और हर जगह सख्ती भी बढ़ा दी गई है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण लॉकडाउन की आशंका को फिलहाल खारिज कर दिया है, लेकिन इसी बीच रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच चलने वाली प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का परिचालन एक महीने के लिए बंद कर दिया है। तेजस एक्सप्रेस के बंद होने से इस बात की आशंकाएं जताई जा रही हैं कि आने वाले दिनों में सभी ट्रेनें एक बार फिर से बंद की जा सकती हैं। इस विषय को लेकर रेलवे ने स्प्ष्टीकरण दिया है।
पर्याप्त संख्या में चल रही रेलगाड़ियां
भारतीय रेलवे ने शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 को एक बयान जारी कर इससे इनकार किया है कि ट्रेनों को बंद किया जाएगा। रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि ट्रेनों की संख्या कम करने या उनका परिचालन बंद करने की उसकी अभी कोई योजना नहीं है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने स्प्ष्ट रूप से कहा है कि जो लोग यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए पर्याप्त संख्या में ट्रेनें चलाई जा रही हैं और लोगों की मांग को अनुसार ट्रेनें चलेंगी।
We are running over 1,400 mail express trains, 5,300 suburban services. We are running around 800 passenger trains which are slightly lesser because these are unreserved trains & tend to have a lot of rush. We can increase them after states’ decisions: Chairman&CEO, Railway Board
— ANI (@ANI) April 9, 2021
यात्री बढ़े तो और ट्रेनें चलाएंगे
उन्होंने यह भी कहा कि अभी यात्रियों की संख्या सामान्य है और यात्रियों की संख्या बढ़ी, तो रेलवे जरूरत के अनुसार ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाएगा।
शर्मा ने कहा, “मांग के हिसाब से ट्रेन सेवा मिलती रहेगी। ट्रेनों की संख्या में कोई कमी नहीं है और ट्रेन सेवा रोकने की भी कोई योजना नहीं है।” उन्होंने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा, “हम 1400 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहे हैं। 5,300 उपनगरीय सेवाएं चल रही हैं। हम 800 पैसेंजर ट्रेनें चला रहे हैं, जो कुछ कम हैं, क्योंकि ये अनारक्षित ट्रेनें हैं और इनमें अधिक भीड़ होती है। राज्यों के फैसले के बाद हम उनकी संख्या बढ़ा सकते हैं।”
Train services will continue to be provided as per the demand. There is no shortage of train services and no plan to stop train services: Suneet Sharma, Chairman & CEO, Railway Board pic.twitter.com/fk54FGisIv
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) April 9, 2021
भीड़ को कम करने के लिए…
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि भीड़ को कम रखने के लिए रेलवे अप्रैल और मई में अधिक ट्रेनें चला रहा है। रेलवे ने मध्य रेलवे जोन के लिए 58 और पश्चिम रेलवे जोन के लिए 60 ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें पटना, दरभंगा, बरौनी, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, रांची, गुवाहाटी जैसे अधिक मांग वाले शहरों के लिए चलाई जा रही हैं।
यात्रियों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखानी पड़ेगी
मीडिया और सोशल मीडिया में इस तरह की खबरें भी आ रही हैं कि अब ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों को अपनी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी पड़ेगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने इस खबर का भी खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि रेलवे ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है कि ट्रेन में यात्रा करने के लिए लोगों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा।
रात्रि कर्फ्यू के कारण स्टेशन जल्दी पहुंच रहे हैं यात्री
गौरतलब है कि देश का आर्थिक राजधानी मुंबई, जहां कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा है, के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, ठाणे, दादर, पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है। महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में मजदूर (मुख्य रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश के) एक बार फिर से अपने गृह राज्यों की ओर लौटने लगे हैं, जिससे वहां के स्टेशनों पर काफी भीड़ दिखाई दे रही है। सुनीत शर्मा ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये रेलवे के सामान्य यात्री हैं। रात्रि कर्फ्यू से बचने के लिए ये दिन या शाम में ही स्टेशन पहुंच जाते हैं, जिसके चलते स्टेशनों पर भीड़ दिखाई दे रही है। यहां ट्रेनों का आवागमन बंद करने या सीमित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा रेलवे से अभी तक आधिकारिक रूप से कोई अनुरोध नहीं किया गया है।