अहमदाबाद। वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सात विकेट से हरा दिया। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और कप्तान रोहित शर्मा की 86 रन की पारी से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप मुकाबले में पीटा गया है और टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अपराजेय क्रम बरकरार रखते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज करने का अपना एक नया रिकार्ड भी बनाया है ।

https://twitter.com/BCCI/status/1713218217542553695

पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 191 पर सिमट गई। जवाब में खेलते हुए भारत ने 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में सबसे छोटा स्कोर 173 रन (सिडनी, 1992) का है। इसके बाद दूसरा न्यूनतम स्कोर 180 रन (मेनचेस्टर, 1999) का है।

भारत की शानदार रही गेंदबाजी

उल्‍लेखनीय है कि टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी चुनी। इसके बाद सिराज ने पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक को 20 रन पर आउट कर दिया। बाद में हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को चलता किया। इमाम ने 36 रनों की पारी खेली। दो विकेट गिरने के बाद बाबर आज़म और रिजवान ने मिलकर धाकड़ बैटिंग करते हुए तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की भागीदारी की। बाबर फिफ्टी पूरी करने के बाद आउट हो गए, वह 50 रन बनाकर चलते बने और इस भागीदारी को सिराज ने तोड़ा। इसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई।

पाकिस्‍तान टीम हो गई 191 के कुल स्कोर पर आउट
कुलदीप यादव ने इफ्तिखार और सऊद शकील को आउट किया। बुमराह ने रिजवान और शादाब को चलता किया। एक के बाद एक विकेट गिरते हुए पाक टीम 191 के कुल स्कोर पर आउट हो गई। भारत के लिए बुमराह, जडेजा, सिराज, पांड्या और कुलदीप को 2-2 विकेट हासिल हुए। जवाब में खेलते हुए भारत के लिए रोहित और गिल ने तेज बैटिंग की लेकिन गिल 16 रन बनाकर अफरीदी का शिकार बने। उनके बाद रोहित शर्मा और कोहली ने अर्धशतकीय भागीदारी की। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 53वां अर्धशतक रहा। वनडे विश्व कप में यह उनका चौथा अर्धशतक रहा।
https://twitter.com/narendramodi/status/1713202787633475646

रोहित के नाम विश्व कप में सात शतक भी दर्ज हैं। रोहित वनडे विश्व कप में चेज करते हुए संयुक्त रूप से सबसे अधिक 50 प्लस की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शाकिब अल हसन (7-7) की बराबरी हासिल की। इस मामले में सचिन तेंदुलकर और जैक कैलिस (6-6) दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने इस अपनी पारी में तीसरा छक्का लगाते ही उनके वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने।

पाकिस्‍तान से भारत को मैच जीतने के लिए ये 5 मंत्र को जपना होगा 

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी (351) पहले और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज रहे क्रिस गेल (331) दूसरे पायदान पर हैं। इसी पारी के दौरान रोहित ने भारतीय सरजमीं पर भी अपने 150 छक्के पूरे कर लिए। इस बीच कोहली को हसन अली ने 16 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।

भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल की

लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 86 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए।रोहित ने 63 गेंदों पर 86 रन में छह चौके और छह छक्के लगाए। शुभमन गिल और विराट कोहली ने 16-16 रन बनाये। श्रेयस अय्यर 53 और केएल राहुल 19 रन पर नाबाद रहे। श्रेयस ने भारत के लिए विजयी चौका मारा और अपना अर्धशतक पूरा किया।श्रेयस ने इस अहम मुकाबले में बेहतरीन पारी खेलते हुए भारत टीम के लिए जीत की औपचारिकता पूरी की।

https://twitter.com/BCCI/status/1713210279088337228

उन्होंने पारी में 85.48 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 53 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जमाए।यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 15वां अर्धशतक रहा। श्रेयस की गिनती प्रतिभावान खिलाड़ियों में होती है। वह अब तक 50 वनडे मैचों में 1,873 रन बना चुके हैं। भारत ने 3 विकेट पर 192 रन बनाकर आठवीं बार वनडे वर्ल्ड कप में पाक को हरा दिया है।   (एएमएपी)