चीन के राष्ट्रपति के रूप में शी जिनपिंग की ताजपोशी से पहले कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने उनके समर्थन के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिनपिंग के संभावित तीसरे कार्यकाल के लिए सीपीसी अपनी 20वीं कांग्रेस (महाधिवेशन) का कल से आयोजन करने जा रही है। खबर है कि इस दौरान जिनपिंग का समर्थन करने के लिए मंत्री परिषद का गठन किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल जिनपिंग के नाम की घोषणा नहीं की जाएगी।
जिनपिंग ने खुद तय किए नियम
20वीं कांग्रेस की बैठक के लिए सभी नियम और कायदे शी जिनपिंग के द्वारा ही तय किए गए हैं। कल होने वाली बैठक में वह 2,296 निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब तीसरे कार्यकाल के लिए जिनपिंग का कड़ा विरोध हो रहा है।
बदलेगी जिनपिंग की कैबिनेट
राष्ट्रपति के नाम की घोषणा से पहले कम्युनिस्ट पार्टी जिनपिंग की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करने वाली है। नंबर दो नेता ली केकियांग के साथ अन्य सभी शीर्ष अधिकारियों को आने वाले दिनों में बदल दिया जाएगा। कल होने वाली बैठक से पहले बीजिंग में पहले से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि शहर के कुछ इलाकों को लगभग बंद कर दिया गया है और कई ओवरपास पर पुलिस तैनात की गई है।
जिनपिंग के खिलाफ चीन में असंतोष
चीन में मौजूदा सरकार के खिलाफ असंतोष पनपने के संकेत मिल रहे हैं। गुरुवार को बीजिंग में दुकानों के बाहर अचानक कई बैनर नजर आए। उनमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पद से हटाने और कोरोना पाबंदियां खत्म करने जैसे कई नारे लिखे हुए थे। यह पहला मौका है जब जिनपिंग के खिलाफ ऐसे बैनर नजर आए थे। चीन की राजधानी बीजिंग की सड़कों पर इन बैनरों की कई तस्वीरें व वीडियो ट्विटर पर कल तेजी से वायरल हुए। ट्विटर चीन में ब्लॉक है। जिनपिंग के खिलाफ सोशल मीडिया में नाराजगी तब खुलकर सामने आई है, जब चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का 10 साल में दो बार होने वाला सम्मेलन रविवार से शुरू होने वाला है।
बैनरों पर लिखे थे कई नारे
इन बैनरों पर राष्ट्रपति जिनपिंग को पद से हटाने और कठोर कोरोना पाबंदियां खत्म करने की मांग की गई थी। सोशल मीडिया में वायरल ये बैनर बीजिंग के उत्तर-पश्चिमी हैडियन जिले में टंगे नजर आए थे। कुछ ही समय में स्थानीय प्रशासन ने उन्हें हटवा दिया, लेकिन तब तक इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर में फैल चुकी थी।