apka akhbar-ajayvidyutअजय विद्युत।

एक बार फिर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार का खौफ अपराधियों और माफियाओं के सर चढ़कर बोलने लगा है। अपराधियों में इस कदर दहशत है कि वे थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। ‘हमारा एनकाउंटर ना करो हमें जेल में बंद कर दो’- ये बोलकर सहारनपुर में तीन टॉप टेन अपराधियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं आजमगढ़ में एक मुठभेड़ में पुलिस ने मुख्तार और मुन्ना बजरंगी गैंग के 5 गुर्गे दबोचे।


 

कानपुर में विकास दुबे के बिकरू कांड में आठ पुलिसकर्मियों की शहादत से काफी नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी को एक बार फिर पूरी तत्परता से अपराधियों के खिलाफ ‘आपरेशन क्लीन’ चलाने के निर्देश दिए। बस तभी से अपराधियों की शामत आई हुई है कि या तो पकड़े जाएंगे या मारे जाएंगे। कानपुर कांड के सभी आरोपी या तो पुलिस की पकड़ में हैं या एनकाउंटर में मार दिए गए हैं। इसके बाद से ही यूपी में योगी सरकार के आपरेशन क्लीन का असर साफ दिख रहा है।

एनकाउंटर न करो, गिरफ्तार कर जेल भेज दो

सहारनपुर में टॉप टेन में शामिल गैंगस्टर जिले के अलग-अलग थानों में सरेंडर कर गिरफ्तारी दे चुके हैं। तीन दिन पहले चिलकाना थाना में तीन गैंगस्टर सलमान, बुरहान और अरसद एनकाउंटर के डर से थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के सामने सरेंडर कर कहा कि ‘हमारा एनकाउंटर ना करो। हमें गिरफ्तार कर लो और जेल भेज दो।’

कई आपराधिक वारदातों में शामिल इन तीनों दुर्दांत आरोपियों को डर था कि कहीं पुलिस एनकाउंटर न कर दे। इसी डर से तीनों थाने पहुंच गए और सरेंडर कर दिया। इनका कहना है कि ‘भले ही जेल में रहें लेकिन जिंदा तो रहेंगे।‘ बदमाशों में ये खौफ बताता है कि आम जनता को त्रस्त करने वाले इन अपराधियों में उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस की कितनी दहशत है।

Gangster Vikas Dubey killed: The sequence of events in past week - india news - Hindustan Times

मुख्तार और मुन्ना बजरंगी को हथियार सप्लाई करते थे

आजमगढ़ में शुक्रवार शाम पुलिस ने एक मुठभेड़ में पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग से जुड़े पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये सभी अपना एक गैंग बनाकर माफियाओं को असलहे और कारतूस की सप्लाई करते थे।

गिरफ्तार बदमाशों में महुवारी थाना तरवां का रहने वाला अरुण सिंह, आनंद और अंजनी शामिल तथा कटहन थाना मेहनगर का हरिओम और नवीन सिंह शामिल है। बदमाशों ने कबूला कि वे गैंग बनाकर आजमगढ़ व आसपास के जिलों में दुर्दांत अपराधियों से संपर्क कर अवैध असलहे व कारतूसों की सप्लाई करते थे। पुलिस पर फायरिंग कर चार अपराधी मनीष राय, अनूप सिंह, विवेक सिंह और छोटू सिंह फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपराधियों की जिलावार लिस्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने अपराध की प्रकृति के आधार पर प्रदेश के हर जिले में अपराधियों की लिस्ट तैयार कराई है। हिस्ट्रीशीटर और बड़े अपराधियों के खिलाफ पुलिस का आपरेशन क्लीन जारी है।

मुख्तार-अतीक पर शिकंजा

यूपी के टॉप बदमाशों की लिस्ट में सबसे ऊपर माफिया मुख्तार अंसारी का नाम दर्ज है। अतीक अहमद भी पुलिस के निशाने पर है। आम जनता को लगने लगा है कि लंबे समय से कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते आ रहे बदमाशों की अब खैर नहीं।

UP पुलिस का ऑपरेशन क्लीन: मुख्तार के 100 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट, अतीक पर भी शिकंजा - uttar pradesh police operation clean yogi government mukhtar ansari ateeq ahmad - AajTak

हर हाल में किसी भी हालत में बड़े अपराधियों पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए पुलिस को खुली छूट दी गई है। माफिया मुख्तार अंसारी की पचास अवैध संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। उसके अवैध कारोबार को नेस्तनाबूद कर उसके सौ लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। अतीक अहमद भी पुलिस कार्रवाई कर रही है।

यूपी पुलिस फुल एक्शन का असर नोएडा, ग्रेटर नोएडा तक में साफ नजर आ रहा है। ग्रेटर नोएडा के रामपुर गांव में कुख्यात सुंदर भाटी के दो खेत कुर्क किए जा चुके हैं। इस बाबत पुलिस ने खेत में बोर्ड भी लगा दिया है। सुंदर भाटी गिरोह के गुर्गे सत्यवीर बैंसला के ढाई करोड़ से ऊपर कीमत के तीन प्लॉट भी कुर्क किए गए हैं।

भागते इनामी बदमाश को दबोचा

सीतापुर जिले के रहने वाले और कई खौफनाक वारदातों में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर इसराइल ने लखनऊ के मोहनलालगंज में चेकिंग के दौरान रोके जाने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। भागने की कोशिश कर रहा बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बदमाश पर घोषित 25 हजार रुपये इनाम उसे मुठभेड़ में घायल करने वाली पुलिस टीम को दिया जाएगा।

कुख्यात अपराधी इसराइल बिना नंबर की मोटर साइकिल से कहीं जा रहा था। पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस पर वह तेजी से भागने की कोशिश करने लगा और पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इसराइल के पैर में गोली लगी।


ये भी पढ़ें

यूपी में जुएं मारने की दवा बनी कोरोना की काट

शांतता कांग्रेस का नाटक चालू आहे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments