
दरअसल, बीते दिनों अतीक को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। सुनवाई के बाद अतीक को गुजरात के साबरमती जेल में बंद कर दिया गया। जेल में अतीक को उसका कैदी नंबर भी एलॉट कर दिया गया है। अतीक जेल के अंदर अपने नाम से नहीं बल्कि कैदी नंबर 17052 के नाम से जाना जाता है। अब जेल प्रशासन ने अतीक का बैरक बदल दिया है। जेल प्रशासन ने इसके पीछे सिक्योरिटी रीजन को वजह बताई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अतीक को जिस बैरक में रखा गया है वहां जेल के सबसे खतरनाक कैदियों को रखा जाता है। अतीक जिस बैरक में रहेगा उसी बैरक में अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का आरोपी भी रहता है। ऐसे में बैरक बदल जाने के बाद अतीक खतरनाक अपराधियों से घिरा रहेगा। बता दें कि बीते दिनों अतीक को साबरमती जेल में कई तरह के काम दिए गए थे। काम करने के बदले जेल की ओर से अतीक को हर रोज 25 रुपए दिहाड़ी भी दी जाएगी। अतीक को जेल के अंदर बढ़ई के काम के साथ-साथ झाड़ू लगाने और भैंस नहलाने का भी काम दिया गया है।(एएमएपी)



