अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां किस तरीके का निर्माण कार्य होगा। लोगों में इसे जानने की उत्सुकता बनी हुई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने जानकारी दी है। मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि मंदिर निर्माण का पूरा कार्य साल 2024 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।मिश्र ने कहा कि हम 23 जनवरी के साथ नए जोश एवं उत्साह के निर्माण कार्य में जुट जाएंगे। मंदिर निर्माण का पूरा कार्य 2024 की समाप्ति तक पूरा कर लिया जाएगी ।मिश्र ने बताया कि मंदिर परिसर में अभी सात और मंदिरों का निर्माण होगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद इन मंदिरों के लिए निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि जनता से किया गया वादा पूरा हो गया है।

कुबेर टीला भी जाएंगे पीएम

राम मंदिर का निर्माण और प्रबंधन कर रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने बताया, ‘प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण से जुड़े ‘श्रमजीवियों’ के साथ भी बातचीत करेंगे।’ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कुबेर टीला भी जाएंगे, जहां एक प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। वह वहां पूजा करेंगे। मैसूर के अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की नई 51 इंच की मूर्ति को पिछले बृहस्पतिवार को मंदिर के गर्भगृह में रखा गया था।

मंदिर तीन मंजिला होगा

मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से और निकास दक्षिण दिशा से होगा। मंदिर तीन मंजिला होगा। मुख्य मंदिर तक पहुँचने के लिए श्रद्धालु पूर्वी दिशा से 32 सीढ़ियाँ चढ़ेंगे। पारंपरिक नागर शैली में निर्मित मंदिर परिसर 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा। मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची होगी और इसमें 392 खंभे और 44 द्वार होंगे। राम मंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है और पूरा शहर धार्मिक उत्साह से सराबोर है। उपरिगामी सेतु (फ्लाईओवर) पर स्ट्रीटलाइट्स को भगवान राम की कलाकृतियों के साथ-साथ धनुष और तीर के कटआउट से सजाया गया है और सजावटी लैंपपोस्ट पारंपरिक “रामानंदी तिलक” पर आधारित डिजाइन वाले हैं।

दिवाली या तो तब थी, या अब है: कैलाश खेर 

अयोध्या में जगह-जगह रामलीलाएं

अयोध्या में जगह-जगह रामलीलाएं, भागवत कथाएं, भजन संध्याएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं। अयोध्या को फूलों से सजाया गया है। लाउडस्पीकर पर ‘राम धुन’ बजाई जा र ही है और शहरवासी भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में सजे हुए सड़कों पर निकल रहे हैं और उनके पीछे-पीछे मंत्रमुग्ध भक्त भी शामिल हो रहे हैं ।(एएमएपी)