दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला मार्केट है भारत
सीईओ सत्या नाडेला में कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार है। सरकार और आप सभी की काफी ज्यादा महत्वाकांक्षाएं हैं कि 2025 तक क्या होने वाला है और जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की ग्रोथ का कितना प्रतिशत एआई से आएगा, तो यह हमारे लिए ट्रैकिंग के लायक होगा। सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए नाडेला ने कहा कि भारत की जीडीपी 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर (5 लाख करोड़ डॉलर) तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें से 500 बिलियन डॉलर (अरब डॉलर) का योगदान एआई करेगी।
ग्रेजुएशन के बाद नौकरी नहीं ये कोर्स चुने युवा, आसानी से मिलेगी जॉब
एआई को लेकर भारत-अमेरिका में फर्क नहीं
माइक्रोसॉफ्ट सीईओ ने एआई को लेकर भारत और अमेरिका को मिलकर काम करने की सिफारिश की। उन्होंने कहा कि मॉडर्न टेक्नोलॉजी की दुनिया में चार बड़े बदलाव हुए – पर्सनल कंप्यूटर, क्लाइंट सर्वर, इंटरनेट और मोबाइल और क्लाउड – लेकिन एआई को अपनाने में भारत और दुनिया के बीच शायद ही, न के बराबर कोई अंतर है। नाडेला ने कहा कि यह पहली बार है जब मुझे लगता है कि भारत और बाकी दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है, उसमें कोई रुकावट या अंतर नहीं है…। भारत में एआई के उपयोग को लेकर दिलचस्प बात यह है कि हम सिर्फ एआई पर बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि एआई का विस्तार भी कर रहे हैं।(एएमएपी)