शेयर बाजार में दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स 1,186.59 अंकों यानी 1.64 फीसदी की उछाल के साथ 73,686.88 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है, जो सेंसेक्स का अबतक का सबसे ऊंचा स्तर है। निफ्टी भी 344.10 अंक यानी 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 22,326.90 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 195.41 अंक यानी 0.27 फीसदी की उछाल के साथ 72,500.30 के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 31.65 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 21,982.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
प्राइमार्क को भारत लाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, टाटा समेत इन दिग्गजों की बढ़ेगी चुनौती
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और चार शेयरों में गिरावट बनी हुई है। सेंसेक्स के 26 शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और टाइटन के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है। जेएसडब्ल्यू स्टील का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। बैंक निफ्टी हालांकि आज फिर 47 हजार के पार निकला है लेकिन 48,636.45 इसका ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड लेवल है जिसे पार करने की उम्मीद बन रही है।(एएमएपी)