डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर, एलन मस्क ने कराई वापसी।
22 महीने बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में हुई वापसी।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर हो गया है। ट्विटर के नये बॉस एलन मस्क के ऐलान के बाद ट्रंप की 22 महीने बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वापसी हो गई है। इससे पहले मस्क ने बाकायदा ट्वीट कर यूजर्स को जानकारी दी कि जैसा कि लोगों की इच्छा है कि ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर किया जाए तो ऐसा ही होगा। बता दें कि कुछ दिन पहले एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल के जरिए लोगों से पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर किया जाए?

एलन मस्क ने रविवार सुबह ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि डोनाल्ड ट्रम्प को ट्विटर पर वापस आने की अनुमति दी जाएगी। मस्क के ऐलान के तुरंत बाद ही ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर हो गया। ट्रंप अब ट्विटर पर दिखने लगे हैं। मस्क ने इसके पीछे हालिया किये अपने एक पोल का उल्लेख भी किया। कहा कि 15 मिलियन लोगों की इच्छा है तो ऐसा ही होगा। मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खाते के बारे में ट्वीट किया, “लोगों ने बात की है। ट्रम्प को बहाल किया जाएगा।”

भड़काऊ ट्वीट पर हुआ था ऐक्शन

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के पुराने मालिकों ने डोनाल्ड ट्रंप पर अनवांटेड कंटेट को लेकर किये ट्वीट के बाद ऐक्शन लिया था। साल 2021 में उन्हें ट्विटर से स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

48 पर्सेंट लोग नहीं चाहते थे ट्रंप की वापसी

इस पोल में 51.8 प्रतिशत लोगों ने पक्ष में वोट दिया है यानी डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर वापस आना चाहिए। वहीं, 48.2 प्रतिशत लोग अभी भी ऐसे हैं जिनका मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी ठीक नहीं है। हालांकि, इस पोल का बहुमत डोनाल्ड ट्रंप के ही पक्ष में गया और एलन मस्क ने इसी के हिसाब से ऐलान भी कर डाला।

इस पोल के लगभग 24 घंटे बाद एलन मस्क ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में एलन मस्क ने लिखा, ‘लोगों ने अपनी राय बता दी है। ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी होगी।’ इसी ट्वीट में एलन मस्क ने एक फ्रेज का ‘Vox Populi, Vox Dei’ का इस्तेमाल किया। इसका मतलब है कि जनता ही जनार्दन है और उसकी राय सर्वोपरि है। कुल मिलाकर एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि उनकी ओर से डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर पर लौटने का रास्ता साफ हो गया है। (एएमएपी)