तीन सीट सीपीआईएमएल, एक-एक सीपीआई और सीपीआई (एम)

बिहार में महागठबंधन के बीच सीट का बंटवारा हो गया है। जिसमें आरजेडी 26, कांग्रेस 9 और वाम दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सीटों पर सहमति बन गई है। वामदलों में भाकपा को एक सीट बेगूसराय और माकपा को एक सीट खगड़िया दिए जाने पर सहमति बनी है। जबकि, भाकपा माले को तीन सीट नालंदा, आरा और काराकाट दी गई है।राजद सुप्रीमो लालू यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बस्ती में शुक्रवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा की। राष्ट्रीय जनता दल के खाते में जो सीटें आई है, उनमें अररिया, बांका,बक्सर, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, जहानाबाद, जमुई, झंझारपुर, मधेपुरा, महाराजगंज, नवादा, पाटलिपुत्र, उजियारपुर, सारण, पूर्णिया, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, सिवान, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, मुंगेर, वाल्मीकिनगर और औरंगाबाद लोकसभा सीट है। कांग्रेस जिन नौ सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी उनमें कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, भागलपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर, सुपौल और समस्तीपुर लोकसभा सीट हैं। सीपीआईएमएल जिन तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें काराकाट, आरा, नालंदा संसदीय सीट है जबकि सीपीआई बेगूसराय और सीपीआई (एम) खगड़िया से चुनाव लड़ेगी।

आपको बता दें बीते कई दिनों से महागठबंधन में सीट बंटवारों को लेकर दिल्ली में मंथन चल रहा था। जो आखिरकार सीट बंटवारे की सहमति पर खत्म हो गया है। सबसे ज्यादा माथापच्ची गोपालगंज, वाल्मीकिनगर और शिवहर सीट को लेकर हुई थी। दो दौर की बैठकों में कांग्रेस व राजद नेताओं के बीच चर्चा हुई। यह बैठक नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर गुरुवार को हुई थी।

सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट, यादवेंद्र सिंह को उतारा चुनावी मैदान में

इससे पहले आरजेडी करीब दर्जनभर सीटों पर अपने प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल दे चुकी है। जिसको लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने विरोध भी दर्ज कराया था। हालांकि अब हालात कंट्रोल में हैं। पहले चरण में जिन सीटों पर वोटिंग हैं उनमें जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद शामिल हैं। जिन पर राजद ने प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल दे दिया है। इसके अलावा बांका और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से भी प्रत्याशी उतार दिए हैं।  (एएमएपी)