क्या बोले डीके शिवकुमार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। हम चाहते हैं कि यह सरकार बर्खास्त हो। यह चुनाव विकास आधारित और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश और देश के लिए होगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है और प्रधानमंत्री मोदी इसे बढ़ावा दे रहे हैं। वह अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री बोम्मई को फिर भाजपा सरकार बनने की उम्मीद
वहीं चुनाव तारीखों के एलान पर मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा कि ‘पार्टी और सरकार चुनाव के लिए तैयार है। तैयारियां चल रही हैं। हमें विश्वास है कि हम और बड़े जनमत के साथ सत्ता में वापसी करेंगे। डीके शिवकुमार के भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह (डीके शिवकुमार) सबकुछ करते हैं और खुलकर सभी शक्तियों का इस्तेमाल करते हैं। कांग्रेस को लगता है कि प्रदेश की जनता भिखारी है लेकिन लोग उन्हें सबक सिखाएंगे। लोग असली ताकत हैं।’ (एएमएपी)



