रात भर चली आरोपियों की धरपकड़, कुछ लोग अभी भी फरार
भाजपा अध्‍यक्ष वीडी शर्मा बोले- प्रदेश में मोहन यादव की सरकार मुस्तैद है

मध्‍यप्रदेश के शाजापुर जिले में श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव आमंत्रण के लिए सोमवार शाम को कीर्तन करते लोग कलश यात्रा निकाल रहे थे, तभी सायंफेरी श्रीराम यात्रा में विघ्न पैदा करते हुए वर्ग विशेष (इस्‍लामिक) लोगों ने जमकर पथराव कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में किया, नहीं तो ये घटना जितनी बड़ी हुई उससे कई गुना बड़ी हो सकती थी। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान चलाकर पुलिस ने रातभर आरोपियों की धरपकड़  की। जिसमें कि अब तक जवाबी कार्रवाई में घटना में शामिल आरोपितों में से कुछ को पुलिस द्वारा नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं हिन्‍दू संगठनों ने ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है ।

दरअसल, सोमवार शाम जिला मुख्यालय के मगरिया क्षेत्र में टेंशन चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर से हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा भजन कीर्तन के साथ शांतिपूर्ण तरीके से श्री राम संध्या फेरी निकाली जा रही थी । श्री राम फेरी सोमवार शाम साढ़े 7 बजे कांचीवाड़ा चौक से रवाना हुई थी। हिंदू संगठन से जुड़े युवा फेरी निकालकर अक्षत बांट रहे थे। श्रीराम धुन जयकारे लग रहे थे। रात्रि करीब 8:30 बजे जब उक्त संध्या फेरी मगरिया में पहुंची तभी हरायपुरा क्षेत्र में वर्ग विशेष के कुछ लोगों ने आपत्ति लेना शुरू कर दी। इसके बाद अचानक विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और वर्ग विशेष के लोगों द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया। जिससे वहां भगदड़ मच गई और फेरी में शामिल कुछ लोग घायल भी हो गए।

आरोप है कि इस दौरान कुछ लोग तलवार लेकर मारने के लिए दौड़े। मंजूर ने तलवार से हमला किया। हमले में ललित कुशवाह के सिर में चोट लगी। पथराव में कुणाल, ढोली सोनू, प्रशांत कुशवाह, चेतन प्रजापति और निखिल प्रजापति को चोट आई। कुल छह रामभक्‍तों को अधिक चोट आई हैं,जिसमें से एक को गंभीर चोटें आई हैं, उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरी घटना नागिन रोड पर स्थित मस्जिद के पास की है, यहीं छह-सात लोगों ने यात्रा को रोक लिया। वे बोले यह हिंदुओं का मोहल्ला नहीं है, यहां फेरी मत निकालो। इस पर यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि यह यात्रा पूरे शहर में निकल रही है। यह पूरे देश के लिए गौरव का विषय है। यहां हिंदू समाज के लोग भी रहते हैं। जलील पटेल और शहजाद खान (निवासी मगरिया) ने उन्हें रोक लिया और कुछ लोगों को एक मकान में ले जाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान वहां मुस्लिमों की भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ में अतीक कालिया, जहीर उर्फ लंगड़ा, अतीक का भाई, अमन कुरैशी, सरफराज, ईशाक खरखरे, राजा खान, सादान खान, रूवाब खान, अजहर खान, आफताब, वकील कान, सद्दाम खान, मंजूर खान, जहीर उर्फ बबलू, ईरशाद, सोहेल खान, सद्दाम, शब्बीर, सहू खान, हलील, खलील पठान, सलमान, मोहम्मद जावेद, मंजूर और अन्य लोगों ने गालियां देनी शुरू कर दी। यह पूछने पर कि गाली क्यों दे रहे हो, इस पर उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। महिलाओं ने भी घर की छत से पथराव किया।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को तत्काल नियंत्रण में करना आरंभ किया । घटना से आहत हिंदू संगठनों ने कोतवाली थाने का घेराव कर संबंधित आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ सख्त कार्रवाई की मांग की है । अब हिंदू संगठन के लोग इस तरह की घटना को अंजाम देनेवाले विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से कठोर कार्रवाई करने के साथ ही उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़ा हुआ है।

घटना की सूचना मिलने पर विधायक अरुण भीमावद भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध रात में ही सख्त कार्रवाई का विश्वास दिलाकर कोतवाली पर मौजूद भीड़ को शांत करवाया। आक्रोशिक लोगों को समझाते हुए शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने कहा कि जिन लोगों ने श्रीराम सायं फेरी पर पथराव किया है पुलिस कार्रवाई के बाद उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।  विधायक के इस आश्वासन के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग माने और थाने का घेराव समाप्त किया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फरियादी पक्ष की शिकायत पर घटना में देर रात 24 नामजद और 20 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है । जिसके बाद शुरू हुए सर्चिंग अभियान में पुलिस ने रातभर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धरपकड़ की।

बिलकिस बानो के सभी 11 दोषियों को फिर जाना होगा जेल, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की रिहाई

दूसरी तरफ जिला मुख्यालय पर अचानक घटित पथराव की घटना से प्रशासन भी सकते में आ गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर घटनास्थल से जुड़े मगरिया, काछीवाड़ा तथा लालपुरा क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी है । इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।  इस पूरे मामले पर उज्जैन रेंज के आईजी संतोष सिंह नजर रखे हुए हैं। एसडीएम नरेंद्रनाथ पांडे ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों व सभी मोहल्लों में लोगों को माइक से एनाउंस कर समझाइश दी है कि वे किसी भी तरह से कानून को अपने हाथ में न लेवें । नियमों का पालन करें और शहर में शांति बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें ।

उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए  भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शाजापुर में श्रीराम फेरी पर हुए पथराव का जवाब देते हुए कहा कि जो पथराव करते हैं कि जनता उन्हें करारा जवाब  देती है।  2023 के चुनाव में जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया है। मध्यप्रदेश में नक्सलवाद-डकैत खत्म हो गया है और आज जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया जा रहा है, वहां पत्थरबाज खत्म हो गए तो शाजापुर और एमपी में क्या चलेंगे। प्रदेश में मोहन यादव की सरकार मुस्तैद है।(एएमएपी)