इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की सेल्फी सामने आई है। दोनों की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक फोन पकड़े हुए दिखाया गया है, जो निश्चित रूप से ऐप्पल का एक प्रीमियम हैंडसेट है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सफेद रंग का यह फोन iPhone 15 Pro Max हो सकता है।
Any Cyber experts?
How safe is Modi Ji’s phone?@colhunnybakshi @LevinaNeythiri @Osinttechnical https://t.co/LWRpKqYoL0— Бхаратия (@bharataputra108) December 1, 2023
जानकारी के अनुसार, iPhone 14 Pro Max, iPhone 15 Pro Max के साथ मोबाइल होने का दावा है। क्योंकि दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है. ऐसे में यह अनुमान लगाना आसान नहीं है कि नरेंद्र मोदी दोनों में से कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं। पर यह तय है कि नरेंद्र मोदी iPhone 15 Pro Max या iPhone 14 Pro Max मोबाइल फोन में से किसी एक का इस्तेमाल करते हैं।
कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं PM मोदी
यह सवाल लगभग हर भारतीय के मन में होगा. आखिर देश के प्रधानमंत्री किस नेटवर्क का यूज करते हैं. उनके पास कौन सा मोबाइल फोन है. पीएम नरेंद्र मोदी एप्पल सीरीज का iPhone-6 इस्तेमाल करते हैं. साल 2018 में चीन और और दुबई की आधिकारिक यात्रा के दौरान पीएम को आईफोन6 सीरीज का फोन इस्तेमाल करते हुए देखा गया था. प्रधानमंत्री मोदी को गैजेट्स भी बहुत पसंद हैं. पीएम मोदी सुरक्षा कारणों के चलते एप्पल की डिवाइस इस्तेमाल करते हैं।
यह सिम यूज करते हैं मोदी
पीएम मोदी किस कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं इस बारे में भी उनके प्रशंसकों को दो साल पहले पता चला. दो साल पहले प्रधानमंत्री ने अपने मोबाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. उस स्क्रीनशॉट में वोडफोन का नेटवर्क दिखा था, इसी के आधार पर माना गया कि पीएम वोडाफोन का सिम यूज करते हैं।
अमित शाह करते हैं ये फोन इस्तेमाल
का यूज करते हैं. एपल ने आईफोन एसएक्स को करीब एक साल पहले लॉन्च किया था. एपल के इस फोन में 7 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ ही 12-12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं. iOS 12 के साथ आने वाले इस फोन में 4 GB रैम और 64/256/512 GB का स्टोरेज ऑप्शन है।
ट्विटर पर 5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर
बता दें पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम के बाद देश में स्मार्टफोन के उपयोग में भारी उछाल आया है. सोशल मीडिया साइट्स पर भी पीएम मोदी का ग्राफ तमाम राजनेताओं से बहुत आगे हैं. ट्विटर पर उनके 5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर है, फेसबुक पर पीएम को करीब 4.5 करोड़ यूजर फॉलो करते हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी उनके 2.83 करोड़ फॉलोअर हैं. यहां गौर करने वाले बात यह है कि वह सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलोवर्स के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी आगे हैं।
भारत सरकार के MeitY द्वारा विकसित किया गया फोन
पीएम मोदी कौन-सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं? इस सवाल के जवाब अलग-अलग आते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सरकारी सुरक्षा फोन इस्तेमाल करते हैं. इस फोन का नाम ‘रुद्रा’ है. यह फोन भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है. यह फोन एक एंड्रॉयड फोन है, जो एक विशेष सुरक्षा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह फोन बहुत सुरक्षित है और इसमें कई सुरक्षा सुविधाएं हैं।
It shows that Italian president uses her phone regularly and in Modi’s context , some person does this work for him . https://t.co/oOM2gg9NqS
— Aditya Shukla (@Shukla_aditya1) December 2, 2023
किसी भी तरह की फिजिकल डैमेज से बचाता सुरक्षा आवरण
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्टों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी कभी-कभी अपने निजी फोन का भी इस्तेमाल करते हैं. उनके निजी फोन का ब्रांड और मॉडल ज्ञात नहीं है. 2023 में, प्रधानमंत्री मोदी ने एक नये सरकारी सुरक्षा फोन को मंजूरी दी है. इस फोन का नाम ‘रुद्रा 2’ है. यह फोन रुद्रा की तुलना में अधिक एडवांस्ड है और इसमें कई नयी सुविधाएं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले फोन की खास खूबियों के बारे में बात करें, तो रुद्रा फोन में एक मजबूत सुरक्षा आवरण होता है जो इसे किसी भी तरह की फिजिकल डैमेज से बचाता है।
रुद्रा फोन में एक इन-बिल्ट सिक्योरिटी चिप
पीएम मोदी के रुद्रा फोन में एक इन-बिल्ट सिक्योरिटी चिप होती है, जो इसे साइबर हमलों से बचाती है. इस फोन में एक विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, जो इसे सुरक्षा के लिए अनुकूलित किया जाता है. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित किये गए इस फोन में एक मजबूत एन्क्रिप्शन प्रणाली होती है, जो संचार को सुरक्षित रखती है।
‘हर घर नल से जल’ का लक्ष्य स्वास्थ्य और समृद्धि का मिसात है : मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
विशिष्ट जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले फोन की सुरक्षा के बारे में कोई विशिष्ट जानकारी सार्वजनिक रूप से वैसे तो उपलब्ध नहीं है. हालांकि, यह स्पष्ट है कि यह एक बहुत ही सुरक्षित फोन है जो उन्हें अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए आवश्यक संचार और सुरक्षा प्रदान करता है. पीएम मोदी अपने फोन का इस्तेमाल सरकारी और व्यक्तिगत दोनों उद्देश्यों के लिए करते हैं. वे अपने फोन का उपयोग सरकारी मामलों से निपटने, जनता से संवाद करने और अपने व्यक्तिगत जीवन को प्रबंधित करने के लिए करते हैं।
मोदी के फोन की सुरक्षा के लिए कई सुरक्षा उपाय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोन की सुरक्षा के लिए कई सुरक्षा उपाय किये गए हैं. उनका फोन एक विशेष सुरक्षा सिस्टम के साथ आता है जो इसे हैकिंग और अन्य दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों से बचाता है. इसके अलावा, उनके फोन को एक विशेष सुरक्षा टीम द्वारा सुरक्षित रखा जाता है. PM Modi एक प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूक व्यक्ति हैं और वे अपने फोन का उपयोग करने में सक्षम होने के लिए खुश हैं. कई मौकों पर उन्होंने कहा है कि वे अपने फोन का उपयोग लोगों से जुड़ने और देश के बारे में जानने के लिए करते हैं।(एएमएपी)